Skip to content

Learn Phir Earn

How to Make Money Online (Hindi Blog)

Menu
Menu

Affiliate Marketing क्या है : इससे पैसे कैसे कमाए

Posted on March 28, 2022July 6, 2022 by Shakeel

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं वो भी बिलकुल आसान हिंदी भाषा में, internet पर online पैसा कमाने में एक तरीका ये भी है जो काफी ज़्यादा लोग use करते हैं, जिससे कई best marketers लाखो नहीं करोड़ो रूपए कमाते हैं.

what is affiliate marketing and how to earn from it
What is Affiliate Marketing and How to Earn from It

Affiliate Marketing के ज़रिये बिना अपना एक भी रूपया लगाये लाखो रूपए का सामान बेच सकते हैं और हजारो रूपए महीने के कमा भी सकते हैं.

तो एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, Affiliate Marketing कैसे काम करती है और आप कैसे Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है? आज आपको ये सब golden information इस article में मिल जाएगी.

Contents hide
1 Affiliate Marketing क्या है : What is Affiliate Marketing in Hindi
2 Affiliate Marketing कैसे काम करती है
3 Affiliate Marketing कैसे करे : How to Start Affiliate Marketing in Hindi
3.1 1.Blogging
3.2 2. YouTube
3.3 3.Facebook Page and Facebook Group
3.4 4. WhatsApp Group

Affiliate Marketing क्या है : What is Affiliate Marketing in Hindi

दोस्तों ऐसी बहुत सी websites है जो अपने products को बेचने के लिए या तो advertisement करती है या फिर वो आप और हम जैसे लोगो का सहारा लेकर उसका प्रचार करती है.

अब आप ये सोच रहे होंगे कि आप और हम जैसे लोगो का सहारा लेकर कोई अपने products कैसे बेच सकता है तो वो कैसे होता है आइये जानते है.

देखिये आप और हम जैसे ही बहुत से ऐसे लोग होते है जो YouTube, Instagram, Facebook, Blogging या फिर और भी अलग-आलग social media platforms पर active रहते है और उनकी following भी अच्छी होती है.

तो ऐसे में अगर वो कोई बात अपने followers से कहते है या फिर किसी product की link उनके साथ share करते है तो उनकी audience में से बहुत से लोग उस पर react करते हैं तो ऐसी बहुत सारी बड़ी-बड़ी companies है जो एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है.

जैसे Flipkart Affiliate, Amazon Affiliate, vCommission, eBay, HostGator Affiliate, Admitad Nearbuy Affiliate, GoDaddy Affiliate.

अगर कोई Blogger, YouTuber, Instagrammer या फिर Social Media Influencer इन companies के Affiliate Marketing program को join करते हैं तो उन्हें एक link मिलता है जिसके ज़रिये अगर कोई product sell होता है तो उन्हें इसका commission मिलता है.

Affiliate Marketing कैसे काम करती है

Affiliate Marketing कैसे काम करती है, इसे हम इस तरह से समझ सकते हैं कि मान लीजिये जैसे किसी company का कोई नया product market में आया है तो ऐसे में company उस product के advertisement पर खर्च ना करके उस पर commission देती है.

affiliate marketing kaise kaam karti hai
How Affiliate Marketing Works

जैसे Amazon और Flipkart है और इसके अलावा और भी companies है जो अपनी marketing बढ़ाने के लिए अच्छा commission देती है.

Present time में लगभग सभी चीज़े online हो गयी है जिसकी वजह से लोग भी digitally ज़्यादा active रहने लग गए है और social media पर भी लोगो की संख्या बढती जा रही है.

ऐसे में सारे Affiliate Marketer social media platform की मदद से ज़्यादा पैसे कमा रहे हैं. एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम इस तरह से काम करता है कि जिस product का भी आपको marketing करनी है उसका link आपको अपनी website या फिर social media platform पर लगाना होता है.

जब किसी भी specific product का link आपके website या फिर social media पर लग जाता है तो उसके बाद जैसे ही कोई user उस link का use करके वो product purchase करता है.

जो आपने recommend किया है तो उस product की price का कुछ percentage जो पहले से decided रहता है वो आपको मिलता है इसी तरह से Affiliate Marketing काम करती है.

Affiliate Marketing कैसे करे : How to Start Affiliate Marketing in Hindi

अब जब आपको ये पता चल गया है कि Affiliate Marketing क्या है. और Affiliate Marketing कैसे काम करती है.

तो आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आमिर भाई ने ये सब तो बता दिया है लेकिन एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे ये तो बताया ही नहीं तो आइये अब ये भी जानते हैं कि आप Affiliate Marketing कैसे कर सकते हैं.

इसके लिए जो सबसे पहला तरीका मैं आपको बताऊँ उससे पहले आपको ये जानना ज़रूरी है कि Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास following होनी बहुत ज़रूरी है.

तो आपको पहले अपनी following भी बनानी होगी वो आप कैसे कर सकते हो आइये जानते हैं.

1.Blogging

आप Blogging करके अपनी following बढ़ा सकते हो और उसके बाद आप अपनी Blogging की audience को ही Affiliate link share करके कमा सकते हो.

अगर आप free में अपना blog बनाकर blogging की शुरुआत करना चाहते हैं और पहले सब कुछ सीखना चाहते हैं तो blogger इसके लिए सबसे best है.

Affiliate Marketing करने के लिए ये सबसे अच्छा option है, बहुत सारे bloggers एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाते है और आप भी ऐसा कर सकते हो, कैसे कर सकते हो आइये बताता हूँ.

  • अपने Blog niche के हिसाब से affiliate program join करके उन्हें promote कर सकते हो.
  • किसी product का review लिखकर उसे promote कर सकते हो.
  • अपने blog viewers को किसी product को recommend करके उसे promote कर सकते हो.

2. YouTube

Blogging के बाद YouTube दूसरा सबसे अच्छा platform है जहाँ पर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो तो आप YouTube पर भी अपनी following बनाकर वहां Affiliate Marketing कर सके हो.

Google के बाद YouTube ही सबसे बड़ा search engine है और लोगो को भी videos में content consume करना ज़्यादा अच्छा लगता है.

तो YouTube पर भी आपको काफी अच्छा traffic मिलता है तो वहां भी आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो.

affiliate marketing on youtube par affiliate marketing kaise kare
Affiliate Marketing on YouTube
  • YouTube पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप जिन चीजों का use कर रहे हो उनको promote करके उसका Affiliate link description में डाल सकते हो.
  • आप किसी भी product को बेचने के लिए उस पर dedicated video बना कर उस product को promote कर सकते हो.

YouTube से पैसे कैसे कमाए पूरी detail आपको इस article में मिल जाएगी.

3.Facebook Page and Facebook Group

affiliate marketing on facebook par affiliate marketing kaise kare
Affiliate Marketing on Facebook

ये तरीका वो लोग इस्तेमाल कर सकते हैं जो Facebook पर ज़्यादा time spent करते हैं, और जिन लोगो के पास अपना YouTube channel या फिर Blog नहीं है तो वो भी Facebook पर page या फिर group बना कर वहां पर affiliate product को promote कर सकते हैं.

4. WhatsApp Group

अब ये एक ऐसा तरीका है जिसे लगभग हर कोई use कर सकता है, जिसके पास भी smartphone है उसके phone में WhatsApp तो ज़रूर होता है

तो आप लोग उन लोगो का WhatsApp पर group बना सकते हो जो online shopping करना पसंद करते हैं.

आपको इसके लिए सबसे पहले कोई भ एक affiliate program join करना है उसके बाद जो लोग online सामान खरीदते है उनका एक group बनाना है.

फिर उस group में best deals और कोई भी offer जब आये या फिर कोई काम की चीज़ आये, जिसे उस group में से कोई न कोई खरीद ही लेगा तो आपको वहां पर आपकी affiliate link send करनी है.

फिर जैसे ही कोई भी उस link से product purchase करेगा तो आपको उसका commission मिल जायेगा.

तो दोस्तों ये थी Affiliate Marketing के बारे में A to Z पूरी जानकारी, अगर आपको इस article से related कोई भी doubts हो या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते हो.

तो आप मुझे comment करके ज़रूर पूछ सकते हो, मैं आपको आपके सारे सवालो के जवाब देने की कोशिश करूँगा.

Shakeel

6 thoughts on “Affiliate Marketing क्या है : इससे पैसे कैसे कमाए”

  1. Pingback: Digital Marketing से 2022 में पैसे कैसे कमाए : 10 आसान तरीके
  2. Pingback: WhatsApp से पैसे कैसे कमाए : 7 Best तरीके 2022
  3. Pingback: 2022 में Instagram से पैसे कैसे कमाए? (How to Make Money from Instagram)
  4. Pingback: YouTube से पैसे कैसे कमाए? (How to Make Money from YouTube)
  5. Pingback: Amazon से पैसे कैसे कमाए : घर बैठे online Amazon से पैसे कमाए: Best 3 तरीके
  6. Pingback: Blogging से पैसे कैसे कमाए - Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके
  • Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi
  • CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
  • Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi)
  • Coupondunia App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Categories

  • Biography
  • Books
  • Business
  • Financial Education
  • Learning
  • Loan
  • Make Money
  • SEO
© 2023 Learn Phir Earn | Powered by Superbs Personal Blog theme