Skip to content

Learn Phir Earn

How to Make Money Online (Hindi Blog)

Menu
Menu
amazon se paise kaise kamaye

Amazon से पैसे कैसे कमाए : घर बैठे online Amazon से पैसे कमाने के 3 आसान तरीके

Posted on June 17, 2022June 20, 2022 by Shakeel

इस post में आज हम जानेंगे Amazon से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे online Amazon से पैसे कमाने के 3 आसान तरीके. दोस्तों अभी तक आप Amazon पर अपने पैसे लगाकर उससे सिर्फ सामन ही खरीदते होंगे but क्या आपको पता है कि आप Amazon से घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते हो.

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही हो कि Amazon दुनिया की सबसे बड़ी online store है और store के अलावा अब Amazon और भी कई service provide करवाती है. As a result Jeff Bezos जो Amazon के पहले CEO थे वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी रह चुके हैं. दुनिया की जितनी भी online shopping sites होती है वो अपने customers बढ़ाने के लिए कई नए-नए तरीको का उपयोग करते हैं. उनमे से एक सबसे popular तरीका Affiliate Marketing है. ये company भी अपने customers की संख्या बढ़ाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करती है.

Contents hide
1 Amazon से online पैसे कैसे कमाए? Step by Step जानकरी हिंदी में
2 1. Amazon Affiliate Marketing से
3 2. Amazon Seller बनकर समान बेचे
4 Amazon Delivery करके पैसा कमाए
5 निष्कर्ष

Amazon से online पैसे कैसे कमाए? Step by Step जानकरी हिंदी में

अगर आप भी अपने घर पर खाली बैठे हैं और बैठे-बैठे online पैसे कैसे कमाए तरीके search कर रहे हैं. So आप Amazon के Affiliate Program से घर बैठे पैसे कमा सकते हो. इसके लिए आपको बस internet का knowledge होना चाहिए. सबसे पहले आप सिर्फ एक mobile phone से पैसे कमाकर इसकी शुरुआत कर सकते हो और अगर बाद में आप इसे बड़े level पर करना चाहो तो इसके लिए आप PC या Laptop खरीद सकते हो.

वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के कई तरीके मौजूद है but मैं आपको आज Amazon से पैसे कमाने के best तरीके बताने वाला हूँ.

Amazon से पैसे कमाने के 3 तरीके:

यहाँ मैं आपको Amazon से पैसे कमाने के 3 तरीके बताने जा रहा हूँ जो निचे बताये गए है.

1. Amazon Affiliate Marketing से

Affiliate Program Amazon से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, आज के time में बहुत से Blogger, YouTuber और Influencers इसकी मदद से लाखो रूपए कमा रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अमेज़न का Affiliate program join करना होगा. एक तरह से आपको इसे अपना एक नया account बनाना होगा, इसके बाद आपको Amazon के product को अपने Blog, social media या फिर YouTube channel पर शेयर करना होगा.

जब भी कोई customer आपके share किये हुए link से Amazon कोई product खरीदेगा then आपको उस पर एक specific commission मिलेगा. ये commission product की price पर depend करता है. अगर कोई महंगा product हुआ तो आपको ज़्यादा commission मिलेगा.

Amazon Affiliate Program को join करने के लिए निचे बताये गए steps को follow करो.

  • सबसे पहले यहाँ click करके Amazon पर अपना Affiliate account बना लीजिये.
  • अब अपने account में login करने के बाद आपको उस product को select करना है जिसमे आपको लगता है कि इसकी बिक्री अच्छी होगी.
  • इसके बाद उस product के link को अपने social media site पर share करना है. अगर आपके पास कोई website या फिर YouTube channel है so आप वहां पर भी उस product की link को share कर सकते हो.
  • जब आपके shareकिये गए link से कोई भी उस product को खरीदेगा then आपको इसका commission मिलता रहेगा और जितना ज़्यादा लोग आपकी link से product purchase करेंगे आपको उतना ही ज़्यादा commission मिलेगा.

2. Amazon Seller बनकर समान बेचे

आपने शायद ये चीज़ कभी notice की होगी कि कुछ product ऐसे होते हैं जो सिर्फ offline ही available रहते है उनको online ढूँढना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे में आप उन products को online provide करवा कर एक अच्छा पैसा अमेज़न से कमा सकते हो. आप उन products को अमेज़न के Seller Program को join करके Amazon पर seller बन सकते हो.

इसमें Retail seller, house wife द्वारा बनाये गए product, Photos, Paintings और इसके अलावा जो आपका talent है जिसमे आपको लगता है कि लोग उसे पसंद करेंगे तो आप वो product online अमेज़न पर बेच सकते हो. अगर आपकी कोई दुकान या फिर मॉल है तो आप उसे भी अमेज़न के साथ online कर सकते हो. Amazon आपसे इसके लिए कुछ commission लेता है but इसके बदले में वो आपके सामान को पूरी दुनिया में बेचता भी है. इससे आपकी income भी बहुत बढ़ सकती है.

Amazon Delivery करके पैसा कमाए

जैसा कि आप सभी जानते है भारत जैसे देशो में E-commerce और online shopping काफी तेज़ी से बढ़ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह अमेज़न और Flipkart जैसी companies है जो सस्ती कीमत पर सामान उपलब्ध करवाती है. दूसरी बड़ी वजह से कि लोग अपने phone से ही सारा सामान order करके मंगवा लेते हैं. शहरो में तो यहाँ तक कि खाना भी online order करके ही मंगवाया जाता है. आपको पता ही होगा कि जब भी कोई product market में नया आता है तो उसकी सबसे पहले online booking हो जाती है.

According to internet sources भारत में 60% से ज़्यादा खरीददारी mobile phone से online ही की जाती है. मतलब कि Amazon product seller बनाकर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हो. अमेज़न अपना खुद का delivery system Amazon Transport Service चलाता है. इसके अलवा Amazon ने बहुत से अलग-अलग छोटे और बड़े logistics और courier companies के साथ agreement भी किया हुआ है.

Amazon हर क्षेत्रो में delivery करना चाहता है इसके लिए ये लगातार ऐसे agents की तलाश कर रहा है जो उनके area’s में अमेज़न के product की delivery कर सके. So अगर आप भी इस काम करने के लिए सक्षम है तो ये काम कर सके है और इससे पैसा कमा सकते है और अगर आप इस काम को करने के लिए सक्षम नहीं है तो आप Amazon delivery boy/girl बनकर पैसा कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

अमेज़न बहुत से लोगो को रोजगार उपलब्ध करवा रहा है. उपर जो आपको तरीके बताये गए है आप उनमे से किसी को भी अपना कर उन लोगो में शामिल हो सकते हो और Amazon से पैसा कमा सकते हो. अब आप ये तो जान ही गए होंगे कि Amazon से पैसे कैसे कमाए. अगर आप अपनी दुकान का सामान अमेज़न पर बेचना चाहते हैं या फिर Amazon delivery boy/girl बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई बार अपने घर से बाहर भी जाना पड़ेगा but अगर आप Amazon Affiliate program join करते हो तो आप घर बैठे पैसे कम सकते हो.

Affiliate Marketing क्या है पूरी जानकारी हिंदी में.

अब ये आपको decide करना है कि आप किस तरह से अपने दिमाग का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हो. इसके अलावा मैं आपके लिए इस तरह का content publish करता रहूँगा अगर आपको कोई भी doubt हो तो आप मुझे comment करके पुछ सकते हो.

Shakeel

2 thoughts on “Amazon से पैसे कैसे कमाए : घर बैठे online Amazon से पैसे कमाने के 3 आसान तरीके”

  1. Pingback: Network Marketing क्या हैं in Hindi : What is Network Marketing
  2. sanket Gavhane says:
    August 7, 2022 at 12:37 pm

    amazon se kaise paise kamaye

    sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके
  • Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi
  • CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
  • Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi)
  • Coupondunia App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Categories

  • Biography
  • Books
  • Business
  • Financial Education
  • Learning
  • Loan
  • Make Money
  • SEO
© 2023 Learn Phir Earn | Powered by Superbs Personal Blog theme