Skip to content

Learn Phir Earn

How to Make Money Online (Hindi Blog)

Menu
Menu
Best Personal Finance Books 2022

Top 10 Best Personal Finance Books – Must Read in 2022

Posted on April 18, 2022June 16, 2022 by Shakeel

दोस्तों आज मैं आपको Top 10 Best Personal Finance Books के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके personal finance को manage करने के लिए काफी ज़्यादा helpful साबित होगी.

अपने खुद के और family के finance को manage करने को हम Personal Finance कहते हैं. एक ऐसा इन्सान जो personal finance जैसे investment, insurance, savings, expenses etc. का अच्छा knowledge रखता है वो अपने financial system को अच्छे से manage कर पाता है.

एक अच्छी personal finance management skill हर किसी को अपने short और long term goals को achieve करने में help करती है. अगर आपको personal finance के बारे में कुछ पता नहीं है या फिर आप इसके बारे में और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो चिंता करने की बात नहीं है.

इस article में आपको Top 10 Best Personal Finance Books के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको आपके financial goals को achieve करने में सहायता करेगी.

Contents hide
1 The Total Money Makeover by Dave Ramsey
2 You’re So Money: Live Rich, Even When You’re Not by Farnoosh Torabi
3 I Will Teach You to Be Rich by Ramit Sethi
4 Rich Dad Poor Dad by Robert T. Kiyosaki
5 The Millionaire Next Door by Thomas Stanley and William Danko
6 Your Money or Your Life by Vicki Robin
7 Money: Master The Game by Tony Robins
8 The One Page Financial Plan by Carl Richards
9 The Intelligent Investor by Benjamin Graham
10 The Barefoot Investors by Scott Pape
11 Conclusion

The Total Money Makeover by Dave Ramsey

The Total Money Makeover एक self help book है, इस book में उन लोगो के real life examples लिए गए है जिन्होंने author Dave के बताये गए रास्तो को follow किया और अपनी life में उन्होंने इसके results भी देखे.

ये book one of the best finance books में से एक है जिसमे बहुत से motivating aid, suggestions और guidance बताई गयी है.

किस के भी पैसो पर control करने में सबसे important जो barrier है वो एक required lifestyle के लिए adjustment करने की इच्छा और उसके लिए जिस support की ज़रूरत होती है उसकी कमी है.

ये book आपको आपके goals के प्रति एक नया और fresh outlook provide करवाएगी और आप उन goals को पूरा करके rewards भी achieve कर सकते हो.

ये book Farnoosh Torabi के सबसे important कामों में से एक है. उन्होंने finance की complex चीजों को और budgeting जो कि लोगो को बहुत hard लगती है दोनों को बहुत easy कर दिया.

You’re So Money: Live Rich, Even When You’re Not by Farnoosh Torabi

इस book में author ने जो किसी की सबसे ज़्यादा desire या फिर चाहिती चीज़ है उसके according उसकी spending को step by step prioritize करने पर focus किया है.

इस book में author ने अपने readers को अपनी life को पूरी तरह से जीने के लिए encourage किया है. ये book personal finance के बारे में गंभीर रूप से new generation को educate करने के लिए नए ideas और daring approach का एक ideal combination है.

Farnoosh की writing style बहुत ही engaging, powerful और direct समझ में आने वाली है. जब आप ये book पढोगे और ये जानोगे कि अमीर बनकर जीना और मरने में कितना fun है तो अपनी ख़ुशी को रोक नहीं पाओगे.

I Will Teach You to Be Rich by Ramit Sethi

ये उन लोगो के लिए one of the best must read personal finance books में से एक है जिनकी उम्र 20 से 35 साल के बिच है.

इस book में personal entrepreneurship के लिए wealth-creation strategies पर focus किया गया है. इस book में personal finance के चार मैंन foundations – banking, saving, investing और budgeting पर focus किया है.

अगर आप भी financial success चाहते है तो इस book में आपको इसके लिए step by step guidance मिलेगी. अगर आप भी अमीर बनना चाहते है तो आपको ये book ज़रूर पढनी चाहिए.

Must Read – CoolMitra Motivational PDF Ebooks for Download

Rich Dad Poor Dad by Robert T. Kiyosaki

इस book में personal finance के बारे में लगभग सबकुछ cover किया गया है. इस book में दो पिताओं की कहानी बताई गयी है जिसमे से एक well educated होता है और दूसरा एक school dropout होता है.

Robert T. Kiyosaki के जो real पिता है वो well educated होते है और उसके दुसरे पिता जिन्हें वो अपना मुह बोला पिता मानते है वो उनके दोस्त Mike के पिता है.

उनके well educated पिता की पूरी life में हमेशा से ही उन्होंने पैसो की कमी की वजह से परेशानियाँ झेली और इसी वजह से वो अपने इस पिता को poor dad कहते हैं और वही दूसरी तरफ उनके मुह बोले पिता जो भले ही कम पढ़े लिखे है लेकिन एक successful business man है इसीलिए वो अपने इस पिता को rich dad कहते हैं.

जब वो well educated पिता मरता है तो वो पीछे अपने बच्चे के लिए क़र्ज़ के सिवा कुछ नहीं छोड़ता और दूसरी तरफ एक वो पिता होता है जो school dropout होता है लेकिन फिर भी वो अपने बच्चे के लिए एक बहुत ही अच्छा business empire खड़ा करके जाता है.

इस book में आपको पैसो के बारे में बहुत से valuable lessons सिखने को मिलेंगे कि आप भी किस तरह उस school dropout पिता की तरह अपनी सोच build करके अपने लिए एक बहुत अच्छी life बना सकते हो जिसमे आपको भी कभी पैसो की कमी न हो.

The Millionaire Next Door by Thomas Stanley and William Danko

इस book में intelligent investors के investing style के बारे में बताया गया है. इसमें ये बताया गया है कि millionaire किस तरह से wealth generate करने के लिए हमेशा सोचते रहता हैं और अपनी daily life में जितने हो सके उतने कम खर्च करने की कोशिश करते हैं यानि कि जो खर्चे ज़रूरी नहीं होते है वो नहीं करते हैं.

Author ने इस book में बहुत से millionaire Americans की habits को analysis किया जिन्होंने बिना किसी headline में आये अपने पैसो को बढाया है.

Author के according, इसमें से ज़्यादातर millionaire ऐसे निकले जो दिखावे की दुनिया से बचते थे, अपनी अमीरी का ज़्यादा प्रचार नहीं करते थे और जितना हो सके उतने कम में ही रहते थे और इसी वजह से वो time के साथ में पैसो का relation अच्छे से manage करके रख पाते थे.

Your Money or Your Life by Vicki Robin

क्या हम अपनी job के लिए खुद को धीरे-धीरे ख़त्म नहीं कर रहे हैं? हमारी health, हमारे relationships, हमारी happiness और खुशियों से compromise नहीं कर रहे हैं? और वो भी सिर्फ एक job के लिए.

हमने job करनी शुरू ही क्यों की थी? पैसो के लिए right? और ये सोचा भी था कि पैसो से हमारी life में खुशियाँ आएगी. हमारे relationships और भी अच्छे होंगे और इन पैसो से हम अपनी health और भी अच्छी कर पाएंगे.

लेकिन असल में इसका ठीक उल्टा होता है. Job के चक्कर में हम अपनों के लिए बिलकुल time नहीं निकाल पाते हैं और इससे हमारे relationship और भी ख़राब हो जाते हैं.

Job के इस stress की वजह से हम अपनी mental और physical health को और भी ज़्यादा ख़राब करते जा रहे हैं जिसकी वजह से depression, heart disease और anxiety जैसी बीमारियाँ हमें लगती जा रही है और हम और भी ज़्यादा चिड़-चिड़े होते जा रहे हैं.

यहाँ सोचने वाली बात ये है कि ये सब चीज़े इतनी ज़्यादा धीरे-धीरे होती है कि हमें पता ही नहीं चलता है और ये सब कुछ चीज़े ही इस book में बताई गयी है. इस book के अंदर जो 9 step approach बताई गयी है वो आपको आपके financial freedom होने के रस्ते में काफी help करेगी.

Money: Master The Game by Tony Robins

इस book में आपको world के best billionaire investors जिनका interview Tony Robins ने लिया है उनके 7 ऐसे simple steps के बारे में बताया गया है जिससे आप भी financially free हो सकते हैं.

2008 की financial crisis के बाद Tony Robins ने ये decide किया कि वो average लोगो की help करेंगे और फिर उन्होंने इस book की research करने में 10 साल दिए और ये book उन्होंने लिखी.

बहुत से financial billionaire जैसे Ray Dalio, Warren Buffett, Jack Bogle लोगो के interview लेने के बाद Tony Robins ने उन सबकी strategies इस book में एक करके लिखी है.

इस book में mindset changes से लेकर savings करने की tips सब कुछ बताई गयी है, जाइये सबकुछ इस valuable book में आपको मिलेगा. तो अगर आप भी अपना mindset change करना चाहते है तो इस book को आपको ज़रूर पढना चाहिए.

The One Page Financial Plan by Carl Richards

ये book ख़ास कर उन लोगो के लिए है जो financial planning को एक बोझ की तरह समझते हैं और financial planning के लिए discipline नहीं है.

इस book की help से आपको एक ही page पर अपने पुरे future finance की planning करने में help मिलती है. Carl Richard ने अपने 20 साल की journey में Wells Fargo, Merrill Lynch और दूसरी जगह पर 40 हज़ार से ज़्यादा घंटे as a financial advisor के रूप में काम करते हुए बिताये है.

इनके Instagram पर जो इन्होने sketches share किये उनमे से कुछ viral भी हुए. इस पूरी book में इन्होने उन ideas को explain किया है.

जिनसे उन्हें और उनकी wife को सिर्फ एक कागज़ के टुकड़े पर ही अपनी finance planning करने में मदद मिलती है. इस book में आपको ये पूरा बताया गया है कि आप भी ये कैसे कर सकते हो.

The Intelligent Investor by Benjamin Graham

इस book में author ने investing value को explain किया है, जो current market को अनदेखा करके high intrinsic value वाली companies को चुनकर एक steady और long term profit generate करने पर focus करती है.

इस book के बारे में Warren Buffett कहते हैं कि ये investing पर लिखी गयी अभी तक की सबसे greatest book है. ये book Benjamin Graham की classes पर based है जिसे Warren Buffett ने तब ली थी जब वो एक young student थे.

Value Investors ऐसी companies को ढूंढते हैं जो एक बहुत अच्छी और great fundamental वाली होती है और वो उन companies के shares को discounted price पर buy करते हैं.

और ये सब करने के बाद उन्हें सिर्फ wait करना होता है जब ताकि उन shares की उन्हें अच्छी कीमत नहीं मिल जाये.

The Barefoot Investors by Scott Pape

इस book के author Scott Pape Australia के सबसे भरोसेमंद personal finance expert है. उनकी इस book की लगभग 1 लाख से ज़्यादा copies बिक चुकी है.

उनकी ज़िन्दगी एक किसान की तरह शुरू हुई थी और एक खेत में पले-बढे होने के बावजूद भी वो stock trading करके अमीर बनना चाहते थे, लेकिन उनकी ये ख्वाइश पूरी नहीं हो पाई.

इसके बाद वो अपने खेत वापस चले गए और अब अपने पैसो को manage करने के लिए एक simple life जीते हैं.

इस book में आपको तीन phases पर control लेने में help मिलेगी : सबसे पहले अपने पैसो को कहीं invest करो, उसे grow करो और फिर एक किसान जिस तरह अपनी फसल के पूरी तरह से उग जाने के बाद यूज़ काटता है वैसे ही अपने पैसो को grow करो और फिर पैसे निकाल लो.

वो लोग जो begginer है उनके लिए ये एक बेहतरीन book है.

Conclusion

I hope कि ये books आपको आपके personal finance में help करेगी, ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ ये books पढ़कर ही personal finance में expert बन जाओगे इसके लिए आपक ओथोदी मेहनत करनी होगी.

No doubt इन books से आपको बहुत help मिलेगी जब आप अपना personal finance करेंगे और साथ ही आपको इससे ideas भी मिलेंगे.

ये सभी books आपकी saving, investing और budgeting में एक base की तरह काम करेगी और अगर आपको base अच्छा होगा तो definetly आपको personal finance करने में ज़्यादा परेशानियाँ नहीं आएगी. Happy Investing 🙂

Shakeel

6 thoughts on “Top 10 Best Personal Finance Books – Must Read in 2022”

  1. Pingback: 4 Financial Habits To Better Manage Business Growth In Hindi - Learn Phir Earn
  2. Pingback: 12 Headline Writing Tips to Drive Traffic and Clicks in Hindi
  3. Pingback: 5 Best Stock Market Books In Hindi 2022 (Best For ट्रेडिंग & इन्वेस्टिंग)
  4. Suresh rana says:
    June 19, 2022 at 4:39 pm

    Thank you sir 🙂

    Reply
    1. Aamir Nawaz says:
      June 19, 2022 at 4:41 pm

      You’re welcome bhai.

      Reply
  5. Pingback: Elon Musk Wiki, Biography In Hindi

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके
  • Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi
  • CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
  • Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi)
  • Coupondunia App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Categories

  • Biography
  • Books
  • Business
  • Financial Education
  • Learning
  • Loan
  • Make Money
  • SEO
© 2023 Learn Phir Earn | Powered by Superbs Personal Blog theme