दोस्तों आज के वक़्त में शायद ही कोई ऐसा इन्सान होगा जो Elon Musk को ना जानता हो, उनके किये गए कामो से आज पूरी दुनिया उनकी fan बन गयी है. So, इसीलिए मैंने सोचा कि मैं भी आपको Elon Musk के बारे में पूरी जानकारी Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi में बता दूँ.
So इस post में आपको उनका जन्म व प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, career, companies, award और उनकी personal life से जुडी सारी जानकारी आपको बताई जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी बड़े introduction के.
Biography Of Elon Musk In Hindi
So अगर दुनिया ने सबसे ज़्यादा risk लेने वाले अमीर इंसान की बात कर तो उसमे Elon Musk का नाम सबसे पहले आता है. दुनिया में सबसे अमीर लोगो की list में कौन नहीं आना चाहेगा, कुछ तो बिना कुछ किये भी इस list में आना चाहेंगे but दुनिया में सबसे कम उम्र में अपना रुतबा और अमीर बनने का सफ़र तय किया है Elon Musk ने. एलोन मस्क आज किसी के परिचय के मौह्ताज़ नहीं है इनकी शख्शियत ही कुछ ऐसी है. So, कैसे बने एलोन मस्क इतने प्रभावशाली और सफल व्यक्ति? आइये जानते हैं Biography Of Elon Musk In Hindi के इस blog में.
नाम | एलोन मस्क (Elon Musk) |
जन्म दिन | जून 28, 1971 |
जन्म स्थान | प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका |
उम्र | 50 वर्ष |
माता | मैय मस्क |
पिता | एरोल मस्क |
पत्नी | तालुलाह राईली |
शिक्षा | BS और BA डिग्री |
कॉलेज | Queen’s University – University Of Pennsylvania |
नागरिकता | दक्षिण अफ्रीका [1971 वर्तमान कनाडा] [1989 वर्तमान] संयुक्त राज्य [2002 वर्तमान] |
शादी | शादीशुदा |
संपत्ति | 184 बिलियन अमेरिकन डॉलर |
होमटाउन | बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य |
बच्चे | 7 बच्चे |
कंपनी नाम | 1- Tesla 2- SpaceX 3- Neuralink |
बिज़नेस | फाउंडर, entrepreneur, इंजिनियर |
प्रारम्भिक जीवन
So, दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया, ट्रांसवाल में 28 जून 1971 में Elon Musk का जन्म हुआ. उनके पिता का नाम एरोल मस्क और मां का नाम मैय मस्क है. Elon Musk के पिता कनाडा में एक electric engineer और pilot का काम करते थे और उनकी माँ एक food specialist थी. As a result उनका बचपन बड़े आराम से सुख-सुविधा में गुज़रा.
But किसी reason की वजह से सन 1980 में उनके माता-पिता का तलाक हो गया और उसके बाद Elon Musk अपने पिता के साथ रहने लगे. हालाँकि उन्होंने इस फैसले को लेने में काफी समय लिया but फिर भी बाद में उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा हुआ because उन्हें उस वक़्त पता चला कि उनके पिता ने एक और शादी कर ली है.
Because बचपन से ही उन्हें किताबे पढने की लत लग गयी थी, आपको ये जानकार हैरानी होगी कि सिर्फ 5 साल कि उम्र में ही उन्होंने वो किताबे पढनी शुरू कर दी थी जो उनके syllabus की थी ही नहीं.
So, 10 वर्ष के होते ही उन्होंने कई किताबे पढ़ी जिसके बाद उन्होंने computer की कठिन programming language और skills को सिखा. शुरुआत से ही उन्हें computer में बहुत interest था वो किताबे पढने और computer में नई-नई चीजों को सिखने के लिए काफी उत्सुक रहते थे और as a result उन्होंने सिर्फ 12 साल की उम्र में ही एक video game बना डाला.
Elon ने अपना ये video game जिसका नाम उन्होंने Blastar रखा था इसे उन्होंने कई लोगो के सामने प्रस्तुत किया but बाद में एक technology magazine को ये game उन्होंने $500 में बेच दिया और एक मोटी रकम एक साथ कमाई. ऐसा कहा भी जाता है कि Elon Musk बचपन में वो किताबे पढ़ते थे जो एक बड़ी उम्र के mature इन्सान पढ़ा करते थे.
Elon Musk’s Education In Hindi
अपने school days में Elon एक normal student थे but उन्हें Science और Mathematics में काफी ज़्यादा दिलचस्पी थी. अपने पिता से अलग होने के बाद एलोन मस्क कनाडा गए और वहां उन्होंने कनाडा की नागरिकता हासिल करके University Of Pennsylvania से Physics की degree हासिल की. इसके बाद Wharton School of the University of Pennsylvania से उन्होंने Economics में A ग्रेड की degree अपने नाम कर ली.
हालाँकि Elon Musk school को ज़्यादा importance नहीं देते थे because उनका मानना है कि आजकल school में education सिर्फ एक business का tradition बन गयी है, जहाँ बच्चो को कुछ नया तो नहीं सिखाते हैं बल्कि उनकी creativity को पूरी तरह से ख़त्म कर दिया जाता है and उन्हें एक किताबी कीड़ा बना दिया जाता है.
Elon Musk’s Life Changed In America
So अमेरिका आने के बाद Elon Musk की ज़िन्दगी में बहुत बड़ा बदलाव आया because अमेरिका आने के बाद ही Elon Musk internet की दुनिया से वाकिफ हुए. साल 1995 में उन्होंने अमेरिका की Stanford University से physics में PHD की और इसके बाद उन्होंने एक दम serious होकर internet के बार में research किया but अचानक इसके दो दिन बाद ही उन्होंने अपना admission वापस ले लिया और अपने भाई के साथ मिलकर एक company बनाई जिसका नाम उन्होंने Zip2 रखा.
Zip2 Company से Career की शुरुआत
So Elon Musk और उनके भाई ने जो company बनाई जिसका नाम Zip2 था वो company newspaper को city guide करती थी. इस company में Elon Musk के पास मात्र 7% shares ही थे. Zip2 को कुछ समय बाद में Compaq नाम की एक company ने खरीद लिया और as a result Elon Musk को इसके बदले में कई million dollars प्राप्त हुए.
X.com और PayPal में सफलता
Zip2 से उन्हें काफी ज़्यादा profit हुआ और फिर as a result वो आगे और भी companies बनाने के लिए प्रेरित हुए जिसके चलते उन्होंने अपनी एक और नयी company सन 1999 में X.com बनाई. उसी समय एक और दूसरी company कोन्फिनिट ने Elon Musk की company X.com के साथ agreement कर लिया and उस company का नाम PayPal रख दिया गया और यहीं से Elon Musk के इस idea ने मानो क्रांति ला दी थी.
हालाँकि इसे ज़्यादा पसंद नहीं किया गया था but फिर भी ये बहुत प्रसिद्ध हुई थी और फिर बाद में PayPal को एक जानी-मानी company Ebay ने खरीद लिया और Musk को इससे लगभग 165 million dollar का बड़ा मुनाफ़ा प्राप्त हुआ.
Elon Musk ने SpaceX में किया कमाल
So जैसा कि आपको पहले बताया अपनी पिछली दोनों companies को बेचकर Elon Musk ने बहुत सारा पैसा कमा लिया था. अब एलोन मस्क अंतरिक्ष companies में अपना हाथ आज़माना चाहते थे. कई सारे लोगो ने एलोन को इतना बड़ा risk ना लेने की सलाह भी दी but एलोन ने जो एक बार ठान ली थी उसे वो करके ही छोड़ने वालो में से थे.
आज SpaceX दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष companies में से एक है but जब एलोन मस्क ने SpaceX को शुरू करने के लिए अपनी सारी पूंजी इसमें invest कर दी थी तो कई लोग उनसे नाराज़ भी हुए थे. चाँद पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग ने खुद एलोन मस्क का कई बार मज़ाक उड़ाया था but फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी.
SpaceX का काम ये था कि वो अंतरिक्ष में rocket बनाकर भेजती थी और ऐसे project के बदले में उसे कई million dollars आसानी से मिल जाते थे. But ऐसा नहीं है कि ये सब इतना आसान था SpaceX को खड़ा करने में एलोन मस्क बहुत सारे संघर्षो के बाद सफल हुए थे और आज उसका result दुनिया के सामने है.
Tesla की शुरुआत
So अब बात करते हैं Tesla की, Green Environment को बढ़ावा देते हुए एलोन मस्क ने पुनः प्राप्य ऊर्जा स्त्रोतों को future के लिए बचाए रखने के उद्धेश्य से एक electric vehicle बनाने वाली company Tesla का निर्माण किया. Tesla company के vehicle आज पूरी दुनिया के सबसे ज़्यादा चहिते vehicles में से एक माने जाते हैं, जो पूरी तरह से pollution less हैं.
So इसके बाद technology को इस्तेमाल करके Tesla ने बिना driver के चलने वाली कार भी बना ली. वर्ष 2004 में मस्क Board Of Directors के रूप में इस company से जुड़े थे इसके बाद से as a result अब Tesla company को ही Elon Musk के नाम से जाना जाता है.
सोलर सिटी और टेस्ला
So इन सब के बाद Elon Musk ने अपने ही भाई की एक company Solar City में invest करना शुरू किया. साल 2006 में उन्होंने इस company में बहुत बड़ा investment किया और इसके बाद as a result वो company अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी Solar company बन गयी.
So इस opportunity को देखते हुए Elon Musk ने Solar City और Tesla को एक कर दिया जिसके बाद आज के time में दोनो ही companies मिलकर बेहतरीन vehicles बना रही है.
Elon Musk’s Awards In Hindi
So चलिए अब बात करते हैं Elon Musk को मिले हुए awards के बारे में. Because उन्होंने इतने बड़े-बड़े कारनामे किये थे तो उसके बदले में उनको awards तो मिलने ही थे-
- 2007 में Tesla, Solar City और SpaceX के बेहतरीन कामो के लिए Elon Musk को Entrepreneur Of The Year का award मिला.
- टेस्ला रोडस्टर के लिए 2007 में ही उन्हें index design award मिला.
- 2007-08 में अंतरिक्ष में परिवहन के क्षेत्र में अपने unique contribution के लिए उन्हें American Institute of Aeronautics and Astronautics George Low Award दिया गया.
- इसके बाद National Wildlife Federation द्वारा 2008 में Musk को टेस्ला तथा सोलर सिटी के लिए National Conservation Achievement Award दिया गया.
- 2010 में Federation Aeronautic International द्वारा Elon Musk को अंतरिक्ष के क्षेत्र में सर्वोच पुरूस्कार FAI Gold Space Medal से सम्मानित किया गया.
- Royal Aeronautic Society द्वारा Gold Medal और award दिया गया.
- 16 मार्च 2014 को Explorers Club Exploration and Technology में योगदान के लिए Presidential Award दिया गया.
- 2017 में Oslo Business for Peace Award से एलोन मस्क को सम्मानित किया गया.
- Science Communication के लिए 2019 में उन्हें Starmus Festival का Stephen Hawking Medal दिया गया.
- Axel Springer Award 1 दिसम्बर 2020 को प्रदान किया गया.
Elon Musk’s Net Worth In Hindi
So अब बात करते हैं Elon Musk की net worth के बारे में तो इसके लिए मैं आपको बता देता हूँ कि 2021 की Forb List में उन्हें दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति माना गया. इसके अलावा अप्रैल 2022 में Bloomberg Billionaires Index and Forbes Real Time Billionaires की list में Elon Musk की net worth लगभग 273 Billion American Dollars है. साथ ही वो 2022 में एक unique record को अपने नाम करके फिर से उनिया के सबसे धनि इन्सान बन गए हैं.
Elon Musk’s Personal Life
So अब बात करते हैं Elon Musk की personal life के बारे में, so उनकी personal life में काफी ज़्यादा problems का सामना उन्हें करना पड़ा. साल 2000 में उन्होंने जस्टिन बिल्सोन से शादी कर ली और इसके बाद उनके कुल 5 बच्चे हुए. But किसी reason की वजह से Elon Musk ने जस्टिन बिल्सोन से तलाक ले लिया.
So, जस्टिन से तलाक लेने के लगभग 2 साल बाद 2010 में उन्होंने तालुलाह रियाल से शादी कर ली जो कि एक अभिनेत्री थी. But फिर से किसी reason की वजह से 2 साल बाद ही उन दोनों का तलाक हो गया but फिर उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि 2013 में उन दोनों ने फिर से साथ रहने का फैसला लिया और फिर से शादी कर ली.
But 2016 में फिर से वो दोनों अलग रहने लगे, अपने निजी जीवन में उतार-चढ़ाव के कारण Elon हमेशा किसी न किसी विवाद में फसे हुए रहते हैं but ये सब भी अभी यहाँ ख़त्म नहीं होता है वो एक बार फिर से 2018 में सुर्ख़ियों में आ गये जिसका reason ये था कि वो Grimes जो कि एक Canadian Musician है उनके साथ में relationship में आ गए थे.
इसके बाद साल 2020 में Grimes ने एक लड़के को जन्म दिया जिसका नाम Elon ने “XA-12” रखा but इस अजीब नाम के कारण कैलिफ़ोर्निया की सरकार में वर्तमान अंग्रेजी वर्णमाला में ऐसे शब्दों के ना होने की वजह से इसके उपर आपति जताई.
उसके बाद Elon ने अपने बच्चे का नाम बदलकर “XA-Xii” रख दिया but फिर से आधुनिक वर्णमाला में ऐसे अक्षर ना होने की वजह से उन्हें अपने बेटे का नाम फिर से बदलकर “X Æ A-Xii” रखना पड़ा.
निष्कर्ष
So, दोस्तों ये थी Biography Of Elon Musk In Hindi उम्मीद करता हूँ कि अब आपको Elon Musk की life के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा. अगर आपको ये post पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करना ताकि वो भी Real Life Iron Man के बारे में कुछ जान सके. तब तक के लिए best of luck. एक बात और कहना चाहूँगा इन अमीर लोगो की biography पढ़कर अपनी life में changes लाओ और आगे बढ़ो but हाँ बिना share किये मत चले जाना.
Must Read : Best Personal Finance Books 2022