दोस्तों आज हम बात करेंगे CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? आज के ज़माने में online घर बैठे पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है? और online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके भी है जैसे Blogging, YouTube, Facebook, Digital Marketing, Affiliate Marketing आदि. इन सब के अलावा कुछ ऐसे applications भी है जहाँ आप आसानी से पैसे कमा सकते हो but आपको ये ध्यान भी रखना है कि market में ऐसे भी कई applications है जो आपको आपकी कमाई हुई रकम देते नहीं है.
So, आज की इस post में मैं आपके लिए एक ऐसे application लेकर आया हूँ जिसमे आप shopping और अपने बाकि के online transactions करने के साथ-साथ आप उससे पैसे भी कमा सकते हो. आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में लोग ज़्यादातर online shopping करना पसंद करते हैं for example Amazon, Flipkart, Meesho, Myntra और इसके अलावा और भी बहुत सारी websites है जहाँ पर लोग shopping और अपने ज़रूरी काम निपटा देते है. Amazon online shopping की सबसे बड़ी company है.
क्या हो अगर मैं आपसे कहूं कि आप Amazon पर जो shopping करते हो उसी से पैसे भी कमा सकते हो तो क्या आप यकीन करोगे? But हाँ ये बिलकुल सच है. Yes, दोस्तों CashKaro App का इस्तेमाल करके आप Amazon पर जो shopping करते हो उसके बदले में पैसे भी कमा सकते हो. आइये आपको बताते हैं कि CashKaro App क्या है? और CashKaro App से reward और cashbacks कैसे कमाए?
CashKaro App क्या है?
So basically CashKaro एक भारतीय website है जिसमे आपको online shopping, recharge, booking और बाकि के transactions करने पर cashbacks और coupons मिलते हैं. मैं आपकी जानकारी के लिए ये बता दूँ कि इस application को Ratan TATA group के द्वारा funding भी दी गयी है. Internet पर लगभग जितनी भी E- Commerce websites है जैसे कि Amazon, Ajio, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि इन सब के साथ CashKaro की partnership है. इसके अलावा ऐसी ही लगभग 1500 websites के साथ CashKaro की partnership है.
So, जब भी आप CashKaro App का इस्तेमाल करके shopping करोगे तो आपको इस application की तरफ से कुछ discount cashback के रूप में मिल जायेगा और वो amount आपके CashKaro wallet में आ जायेगा but आपको यहाँ इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप अपने bank account में ये amount transfer करना चाहोगे तो उसके लिए आपके wallet में कम से कम ₹250 रूपए होने ज़रूरी है.
CashKaro App Install/Download कैसे करे?
- सबसे पहले आपको अपने phone में Google Play Store को open करना है.
- इसके बाद आपको Google Play Store के search box में CashKaro App को search करना है.
- As a result अब आपके सामने CashKaro App और उसके सामने Install button show होगा, आपको वहां से Install button पर click करके इस app को अपने phone में Install करना है.
iPhone users App Store से CashKaro App को Install/Download कर सकते हैं. इस app को 10 million से भी ज़्यादा लोगो ने Install किया हुआ है और उनमे से बहुत से लोग इससे पैसे भी कमा रहे हैं.
So, आप इस Download Button पर click करके भी CashKaro App को Download/Install कर सकते हो.
CashKaro App पर Account कैसे बनाये?
इस App को download करने के बाद next step आता है इसमें register कैसे करे या फिर account कैसे बनाये? CashKaro में register करना बहुत ही आसान है but फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप नीचे बताये गए इन steps को follow करके अपना account बना सकते हो.
- Step 1. CashKaro App download करने के बाद आपको शुरुआत में एक video दिखाई देगा जिसमे इस app की co-founder स्वाति भार्गव इस app के बारे में बताती है. So, उसी के just नीचे आपको login/join का button show होगा आपको उस पर click करना है जैसा नीचे इस image में बताया है.

- Step 2. CashKaro App पर आप अपना account Facebook और Gmail के द्वारा बना सकते हो. अगर आप Facebook से अपना account बनाना चाहते हैं तो Join With Facebook पर click कर दीजिये और अगर आप Gmail से login करना चाहते हो तो ये साडी details enter करके login कर सकते हो. मैं अभी आपको Facebook से login करके बताता हूँ.

- Step 3. अब आप Join With Facebook वाले option पर click कीजिये इसके बाद आपके सामने एक नया page open ओगा जिसमे आपको Referral Code डालने को कहा जायेगा. अगर आपके पास कोई Referral Code है तो आप उसमे enter कर दीजिये otherwise ये step skip कर दीजिये.
- Step 4. इसके बाद आपको इसमें mobile number वाले option पर click करके अपना mobile number डालना है और फिर नीचे Get OTP के button पर click करना है.
- Step 5. अब आपने जो mobile number इसमें enter किया है उस पर आपको एक OTP आयेगा, आपको वो OTP enter करके verify करना है और फिर आपका account CashKaro App पर बन जायेगा and after that आप ये app इस्तेमाल कर सकते हो.
CashKaro App का उपयोग कैसे करे?
So, इस app में account बनाते ही आप इसके homepage पर पहुँच जाओगे जहाँ पर आपको बहुत सारी popular websites जैसे Amazon, Flipkart, Meesho, Swiggy Zomato, Myntra, Ajio आदि के product आपको show हो जायेंगे. इसमें आप अपने मन पसंद के हिसाब से products और website चुन सकते हैं आपको वहां पर बहुत सारे options show हो जायेंगे.
So, उसके बाद जैसे ही आप किसी website के product पर click करके Grab Deal पर click करोगे तो CashKaro आपको उस website में Redirect कर देगाऔर फिर आप वहां से shopping करके cashbacks और coupon जीत सकते हो.
CashKaro App से पैसे कैसे कमाए?
So basically CashKaro से पैसे कमाने के दो तरीके हैं-
1. Shopping करके पैसे कमाए
अगर आप Flipkart, Amazon, Myntra या Meesho app से कुछ shopping करना चाहते हैं तो आप सीधी उनकी website में ना जाकर CashKaro App पर आ जाइये.
For example, मान लीजिये कि अगर आप Amazon से कोई product खरीदना चाहते हो तो आप CashKaro App को open कर लीजिये और फिर उसमे Amazon select कर लीजिये, इसके बाद आप सीधे Amazon की website पर आ जायेंगे और इसके बाद आप जैसे ही कोई भी product खरीदोगे तो आपको CashKaro की तरफ से cashback मिल जायेगा.
2. Refer करके पैसे कमाए
CashKaro से पैसे कमाने का दूसरा तरीका ये है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करे, जब आपके दोस्त आपके द्वारा भेजी गयी link से CahsKaro App को download करते हैं तो उनकी कमी का 10% commission आपको मिलेगा. So अगर आप इसमें अपने 20 दोस्तों को भी जोड़ देते हो तो आपको यहाँ से एक अच्छी income generate हो जाएगी.
Must Read : CouponDunia App से पैसे कैसे कमाए?
CashKaro App से पैसे कैसे Withdraw करे?
So, CashKaro App से पैसे withdraw करना भी काफी आसान है but आपको यहाँ पर इस बात का ध्यान ज़रूर रखना है कि आप इस app से जब भी पैसे निकालो तो CashKaro के wallet में आपका minimum balance 250 रूपए होना ज़रूरी है वरना आप इस app से पैसे नहीं निकाल पाओगे. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना bank account इस app में add करना होगा.
CashKaro में अपना bank account add करने और पैसे निकालने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करो –
- इसके wallet में 250 रूपए होने पर आप अपनी profile वाले आइकॉन पर click करके My Earning वाले option पर click कीजिये.
- इसके बाद Request cashback payment वाले option पर click कर लीजिये.
- अब आपके सामने एक form open होगा जिसमे आपको अपनी bank account details enter करनी है, details enter करने के बाद आपको Get Paid के option पर click करना है.
- इसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP आएगा वो आपको OTP enter करके अपना account verify करवाना है.
- अब 5 से 7 business days में आपके पैसे आपके account में transfer हो जायेंगे.
निष्कर्ष
इस post में मैंने आपको CashKaro App Kya Hai और CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताया है.
So, अगर आप भी daily online shopping और online transactions करते है तो आपको भी इस app का use ज़रूर करना चाहिए, जिससे कि आप भी कुछ पैसे कमा सको. अगर आपको इस post से related कोई भी जानकारी चाहिए या फिर कोई भी सवाल है तो आप मुझे comment करके पुछ सकते हो.
अगर आपको ये post पसंद आई है so please comment ज़रूर करना और आप इसे अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ share ज़रूर कीजिये ताकि उन्हें भी ये पता चले कि CashKaro App Kya Hai और CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye.