क्या आप जानते हैं कि CouponDunia App क्या है? और CouponDunia App से reward और cashback कैसे कमाए? जैसा कि आप सभी लोग जानते है आज के समय में market में पैसे कमाने को लेकर बहुत सारी websites और apps आ गए हैं, जो आपको घर बैठे पैसे कमाने का मौक़ा देते हैं but उनमे से ज़्यादातर apps और websites फर्जी होती है जिससे as a result आपके कमाए हुए पैसे आपके bank account में transfer नहीं हो पाते हैं.
ऐसे में अगर आप घर बैठे online पैसे कमाना चाहते हैं but आपको उसके बारे में पता नहीं है तो कोई बात नहीं आपका ये भाई आपके लिए हैं ना! इस post में मैं आपको ऐसी app के बारे में बताने वाला हूँ जो आपको mobile recharge, payment और shopping करने पर cashback देगी.
इस app का नाम है CouponDunia. इस app की मदद से आपको earn करने का एक बहुत ही अच्छा मौका मिल रहा है. क्या आपने कभी सोचा था कि हर एक shopping करने के बाद आपको एक अच्छा reward या cashback मिलेगा? India जैसे-जैसे digital हो रहा है वैसे-वैसे पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं.
आजकल YouTube channel से लेकर अपनी website बनाकर पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है और ये सब आसान तब होगा जब आपको सही समय पर सही चीज़ की जानकारी मिले. इसीलिए आज मैं आपको CouponDunia App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप घर बैठे online पैसे कमा सकते हो. आइये अब आपको बताते हैं कि CouponDunia App क्या है? और CouponDunia App से reward और cashback कैसे कमाए?
CouponDunia App क्या है?
CouponDunia एक mobile application है तथा इसकी एक website भी है. ये खरीददारी करने पर आपको cashbacks और reward देती है. इस app की मदद से आप अपने mobile recharge, electricity bill payment, shopping (Amazon, FlipKart, PayTm) आदि से सामान खरीद सकते हो and ये सब जब आप करते हो तो ये app आपको कुछ न कुछ cashback देती है.
अगर आपने CashKaro App का इस्तेमाल किया हुआ है तो आप इस app को आसानी से समझ पाएंगे ये दोनों app लगभग समान ही है. ये app या website भी आपको CashKaro के जैसे cashback और reward से पैसे कमाने का मौका देती है.
So, इस app की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये आपको internet पर available किसी भी प्रकार की website का use करने और payment तथा recharge करने पर आपको कुछ न कुछ cashback देती ही है.
आजकल हर कोई अपने daily routine में online transactions करता है So ऐसे में अगर हम CouponDunia App का इस्तेमाल करते हैं तो इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
आप अपने friends और family members के transactions भी अपने phone से कर सकते हैं So, आपको इससे ज़्यादा cashbacks मिल पाएंगे.
CouponDunia से Cashback और Reward कैसे कमाए?
ये app भी अन्य mobile app CashKaro की जैसे ही है. इस app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है but इसके लिए सबसे पहले आपको इस app को अपने mobile में Google Play Store से Install करना होगा. इसको Install करने का तरीका मैं आपको अभी नीचे कुछ steps में बता देता हूँ, आप उसकी help से इस app को Install कर पाएंगे.
Must Read : WhatsApp से पैसे कैसे कमाए?
CouponDunia App Install/Download कैसे करे?
- सबसे पहले आपको अपने phone में Google Play Store को open करना है.
- इसके बाद आपको Google Play Store के search box में CouponDunia App को search करना है.
- As a result अब आपके सामने CouponDunia App और उसके सामने Install button show होगा, आपको वहां से Install button पर click करके इस app को अपने phone में Install करना है.
So, आप इस Download Button पर click करके भी CouponDunia App को Download/Install कर सकते हो.
CouponDunia App Download/Install
CouponDunia App पर Account कैसे बनाये?
इस app पर account बनाने का तरीका CashKaro के जैसा ही है So, आप नीचे बताये गए steps को follow करके अपना account CouponDunia App पर बना सकते हो.
- सबसे पहले आपको अपने mobile phone में CouponDunia App को open करना है.
- अब आपको नीचे की तरफ profile icon पर click करना है.
- इसके बाद आपको as a result Facebook या Google account के option show होंगे आपको उनमे से किसी के भी द्वारा sign up कर लेना है.
- Sign up पर click करने के बाद आपके सामने as a result name, mobile number और e-mail ID का interface show होगा, यहाँ पर आपको सारी information add करनी है और आपका account verify करना है. और इस तरह से आपका account बनकर तैयार हो जायेगा.
Must Read : Digital Marketing se paise kaise kamaye?
CouponDunia App का उपयोग कैसे करे?
इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है –
Step 1. सबसे पहले इस App को open करें, open करते ही as a result आपके सामने home page open हो जायेगा.
इसके बाद as a result आपको बहुत सारे options नज़र आयेंगे जिसमे से आप अपनी category के हिसाब से options देख सकते हैं.
जैसे कि किस recharge पर कौनसा offer है, कहाँ shopping करने पर क्या offer मिलेगा या फिर किस site पर कौनसा offer मौजूद है.
Step 2. अब आप ऐसे किसी option चुनिए जो आपके लिए सबसे ज़्यादा सही हो और फिर आपको उसी पर click करना है.
Step 3. इसके बाद आपको ये भी select करना है कि आप इस offer का फायदा किस माध्यम से लेना चाहते हैं मतलब कि mobile app या फिर website से.
As a result नीचे दिए गए Go to store वाले option पर click करना है.
Step 4. Store वाले option पर click करते ही आप उस page पर पहुँच जाते हो जहाँ आपको offer का लाभ कमाना होता है. जैसे कि Flipkart, Amazon जैसी website या फिर किसी app पर.
Step 5. अब आपको जो भी करना है वो करिए जैसे कि shopping, recharge वगेरह-वगेरह.
Step 6. जब आप इस App का इस्तेमाल करके recharge या फिर shopping कर लेते हो So उसके 48 घंटे बाद आपको इसका cashback या फिर reward मिल जाता है.
पहले ये reward आपके CouponDunia App में pending दिखाई देते हैं and then ये reward CD reward या फिर CD cashback में add हो जाते हैं. So, जैसे ही ये reward ₹250 रूपए तक पहुँच जाते है then आप उन पैसो को आसानी से अपने account में transfer कर सकते हैं.
CouponDunia App से पैसे कैसे Withdraw करे?
इस app से पैसे withdraw करने के लिए जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि आपके wallet में कम से कम ₹250 रूपए होने चाहिए तभी जाकर आप इस app से पैसे withdraw कर सकते हो और उन पैसो को अपने bank account में transfer कर सकते हो.
So, बात हो रही थी पैसे withdraw करने की तो पैसे withdraw करने के लिए आप नीचे बताये गए steps को follow कीजिये-
- सबसे पहले आपको अपने CouponDunia App में login करना है.
- After that आपको उपर corner में 3 line नज़र आएगी, आपको वहां पर click करना है.
- अब आपको Withdraw Money option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने withdraw के बहुत सारे options नज़र आयेंगे, आपको उनमे से किसी एक को चुनना है.
- बस फिर आपको किसी एक option को select करना है और आप आसानी से पैसे अपने account में transfer कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस post में मैंने आपको CouponDunia App Kya Hai और CouponDunia App Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताया है.
So, अगर आप भी daily online shopping और online transactions करते है तो आपको भी इस app का use ज़रूर करना चाहिए, जिससे कि आप भी कुछ पैसे कमा सको. अगर आपको इस post से related कोई भी जानकारी चाहिए या फिर कोई भी सवाल है तो आप मुझे comment करके पुछ सकते हो.
अगर आपको ये post पसंद आई है तो comment ज़रूर करना और आप इसे अपने दोस्तों और अपने परिवार के साथ share ज़रूर कीजिये ताकि उन्हें भी ये पता चले कि CouponDunia App Kya Hai और CouponDunia App Se Paise Kaise Kamaye.
Very nice sir ji
Thank you somya 🙂