Skip to content

Learn Phir Earn

How to Make Money Online (Hindi Blog)

Menu
Menu
Rummy Gold App se paise kaise kamaye

Rummy Gold App Kya Hai? इससे पैसे कैसे कमाए?

Posted on June 21, 2022June 21, 2022 by Shakeel

Corona के वक़्त बहुत से लोगो ने Rummy Gold App से mobile से game खेलकर बहुत अच्छा पैसा कमाया है. So, मैंने सोचा कि आज आपको इस App के बारे में बताया जाये. आज की इस post में मैं आपको Rummy Gold App Kya Hai? इससे पैसे कैसे कमाए? साथ ही Rummy Gold App download कैसे करना है, कैसे आप Rummy Gold से Cash Withdraw कर सकते हो, Rummy Gold Refer & Earn कैसे कर सकते हो? ये पूरी जानकारी आपको इस post में मिलने वाली है. So, पहले आराम से इस post को पढ़िए उसके बाद पैसे कमाइए.

Rummy Gold App एक Earning App है जिसकी मदद से आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हो. इस App से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना एक account create करना होगा, उसके बाद आप अपने दोस्तों या फिर online friends के साथ ये game खेलकर उससे पैसे कमा सकते हो. मैंने जब internet पर research की तो मुझे पता चला कि बहुत से लोगो का ये सवाल होता है कि daily online पैसे कैसे कमाए so उसके लिए ये App बिलकुल सही है.

Contents hide
1 Rummy Gold App से पैसे कैसे कमाए?
1.1 Rummy Gold App Download
2 Top 5 Rummy Game App : सबसे अच्छा Rummy Game कौनसा है?
3 Rummy Gold से Cash Withdraw कैसे करे?
4 Refer And Earn
5 निष्कर्ष

Rummy Gold App से पैसे कैसे कमाए?

इस App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको जो steps मैं अभी नीचे बताने वाला हूँ उनको follow करना है and फिर as a result आप इस App से पैसे कमाना start कर सकते हैं.

Step 1. Rummy Gold App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गयी link से इस App को download करना होगा.

Rummy Gold App Download

Step 2. App को Install करने के बाद as a result आपको left side में एक Guest Profile का option नज़र आएगा, आपको उस पर click करना है.

Rummy Gold App

Step 3. जब आप Guest Profile पर click करोगे तो आपको नीचे दिखाए गए कुछ options show होंगे, उसमे से आपको Bound Button पर click करना है.

Step 4. ये सब कर लेने के बाद आपको नीचे दिया गया एक ऐसा interface show होगा. यहाँ पर आपको अपना Mobile Number डालना है. Mobile Number डालने के बाद आपको इसके नीचे वाले कॉलम में Password डालना है. Password डालने के बाद as a result आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा. वो OTP आपको Verification Code वाले कॉलम में डालना है और confirm पर click करना है.

ये verification पूरी करने के बाद आपको इस App की तरफ से ₹41 रूपए का Bonus मिलेगा. इस Bonus का इस्तेमाल आप Game खेलने के लिए कर सकते हो and जब आप Game खेल कर real cash जीतते हो and आपके खाते में ₹100 रूपए हो जाते हैं तो आप इस amount को अपने bank account में transfer कर सकते हो.

Top 5 Rummy Game App : सबसे अच्छा Rummy Game कौनसा है?

  • Clasic Rummy
  • Adda52
  • Rummy Culture
  • Rummy Circle
  • Junglee Rummy

Rummy Gold से Cash Withdraw कैसे करे?

Rummy Gold से जब आप पैसा कमा लेते हो तो उसके बाद ये सवाल आता है कि Rummy Gold से पैसो को अपने bank account में कैसे transfer करे? इसके लिए आको कुछ steps को follow करना होगा फिर आपके पैसे आपके account में आसानी से आ जायेंगे.

  • सबसे पहले आपको अपने phone में Rummy Gold App को open करना है.
  • Rummy Gold के open होते ही as a result आपको उसका Dashboard show होगा, Dashboard में जाने के बाद आपको Withdraw के option पर click करना है.
  • Withdraw के option पर click करने के बाद आपसे आपके Bank Account Details और UPI ID मांगी जाएगी. आपको वो सारी details enter करनी है. Note – कोई भी app आपसे आपके PIN या password की मांग नहीं करता है इसलिए आप इससे सावधान रहे.
  • UPI या Bank Account Details डालने के बाद as a result आपका पैसा आपके पास आ जायेगा.

जब आप Rummy Gold से अपना पैसा अपने bank account में transfer करो तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके Rummy Gold के Wallet में कम से कम ₹100 रूपए होने चाहिए.

Refer And Earn

Rummy Gold App से आप game खेलकर तो पैसा कमा ही सकते हो but इसके अलावा आप इस App को Refer करके भी इससे पैसा कमा सकते हो. Refer करने के लिए आपको सबसे पहले अपना account Rummy Gold में create करना होगा, जैसा मैं आपको उपर बताया था. इसके बाद आपको इसके Dashboard पर ही Refer & Earn का एक option show होगा. वहां से आप अपने friends, family members किसी को भी ये App Refer करके पैसा कमा सकते हो.

हर एक Referral पर आपको as a result ₹10 रूपए का Bonus मिलता है and इस Bonus amount को भी आप अपने bank account में transfer कर सकते हो.

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस post में मैंने आपको Rummy Gold से पैसे कमाने से लेकर उन पैसो को withdraw करने तक की पूरी जानकारी दी है. I hope आपको ये post पसंद आई होगी. अगर आपको Rummy Gold से पैसे कमाने या withdraw करने में कोई problem आये तो आप मुझे comment करके पुछ सकते हो. कुछ भी समझ ना आये तो पहले किसी से जानकारी ज़रूर ले लेना but बिना किसी जानकारी कोई भी risk आपको नहीं लेना है.

Also Read : क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए?

Shakeel

4 thoughts on “Rummy Gold App Kya Hai? इससे पैसे कैसे कमाए?”

  1. Salman Ali says:
    June 21, 2022 at 7:17 pm

    Nice.

    Reply
    1. Aamir Nawaz says:
      June 21, 2022 at 7:18 pm

      Thank you 🙂

      Reply
  2. Ashraf pathan says:
    June 25, 2022 at 10:46 pm

    Very nice sir 👌

    Reply
    1. Aamir Nawaz says:
      June 26, 2022 at 3:22 pm

      Thanks 🙂

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके
  • Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi
  • CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
  • Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi)
  • Coupondunia App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Categories

  • Biography
  • Books
  • Business
  • Financial Education
  • Learning
  • Loan
  • Make Money
  • SEO
© 2023 Learn Phir Earn | Powered by Superbs Personal Blog theme