मैंने ये देखा है कि बहुत से लोग internet पर आकर ये search करते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाए but ज़्यादातर जो आपको internet पर पैसे कमाने को लेकर जानकारी मिलती है वो जानकारी गलत रहती है. But अगर आप सच में internet से पैसे कमाने के लिए interested है तो आज मैं आपको internet से पैसे कैसे कमाए के एक तरीके को बताने वाला हूँ.
Internet से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं है but आपको उसके लिए एक सही और अच्छा platform पता होना भी बहुत ज़रूरी है जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा सको और वो platform है Blogging. जी हाँ आप Blogging से आसानी से पैसे कामा सकते हो.
तो चलिए आज मैं आपको बताता हूँ कि Blogging se paise kaise kamaye जाते हैं. मैं आपको यहाँ पर Blogging से पैसे कमाने को लेकर 10 तरीके बताने वाला हूँ but उससे पहले आप ये जान लीजिये कि Blog क्या होता है और Blog कैसे बनाये.
Blog क्या होता है. (Blog Meaning In Hindi)
So, चलिए इसे मैं आपको बिलकुल ही easy way में समझाता हूँ. आप सब लोग Google पर क्लुच न कुछ search तो ज़रूर करते होंगे, कोई भी जानकारी आपको चाहिए या फिर किसी भी बड़े celebrity या फिर popular person के बारे में जब आप Google पर search करते हो या फिर कोई इभी information जब आप Google के search box में लिखते हो तो आपको जो भी results मिलते है अपनी screen पर, वो आपको किसी blog के माध्यम से ही मिलते हैं.
अगर आपको भी किसी भी subject में या फिर किसी भी topic में interest है तो आप भी उसे लिख सकते हो और publish कर सकते हो जिसे लोग आसानी से Google पर search करके पढ़ सकते हैं तो इसे ही कहते हैं Blog.
अब Blog क्या होता है ये तो आपने जान लिया है तो चलिए अब बात करते है Blogging क्या होती है?
Blogging क्या होती है (Blogging Meaning In Hindi)
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये Blogging क्या होती है तो आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं हैं because मैं अभी आपको बताने वाला हूँ कि Blogging क्या होती है.
मान लो जैसे आपने कोई website ली है जैस मेरी ये website है learnphirearn.com तो इस पर जैसे आप रोजाना कुछ न कुछ, किसी न किसी topic पर लिखते हो और फिर यूज़ internet पर publish कर देते हो ताकि बाकि के लोग भी वो पढ़ सके जो आपने लिखा है तो daily basis पर आप जो ये writing करके इसे publish करते हो इसे ही Blogging कहते हैं.
Blog से पैसे कमाने के 10 तरीके
So, चलिए उन तरीको के बारे में बात करते है जिससे कि आप एक Blog से पैसे कमा सको.
1. Google Adsense से पैसे कमाए
So, जैसा कि मैंने आपको बताया कि जब आप Google पर कुछ न कुछ information या अपने interest के according publish करते हो तो उसे Blog कहते हैं तो जब आप अपने Blog पर लिखना शुरू कर देते हो तो कुछ post लिखने के बाद धीरे-धीरे आपके Blog पर traffic आने लगता है लोग आपके Blog को पढना शुरू करते हैं और थोडा traffic आने के बाद आप अपने Blog पर Google Adsense के लिए apply कर सकते हो.
एक बार जब आपका Google Adsense approve हो जाता है तो उसेक बाद Google आपके Blog के उपर आपको ads लगाने देता है और उसी ads की वजह से आपको पैसे मिलते हैं. ये था सबसे पहला और आसान तरीका.
2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
So, ये दूसरा सबसे आसान तरीका माना जता है, आप Affiliate Marketing के ज़रिये भी पैसा कमा सकते हो बस इसके लिए आपको पहले किसी company का Affiliate program join करना होगा जैसे Amazon, Flipkart आदि.
इसके बाद आपको कोई भी product select करके उसकी एक affiliate link तैयार करनी है और उसे अपने Blog पर लगानी है. अब जब भी कोई reader आपके Blog को पढ़ेगा और आपकी लगाईं हुई link के through कुछ purchase करेगा तो आपको उसका commission मिलेगा.
3. Ad Network से पैसे कमाए
अगर किसी reason की वजह से आपका Google Adsense approve नहीं होता है तो आप किसी दुसरे ad network का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हो.
Google Adsense के अलावा आप media.net का इस्तेमाल कर सकते हो, बहुत से लोग इस ad network का उपयोग करके भी अच्छे पैसे कमा रहे हैं आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हो.
4. Sponsor Posts से पैसे कमाए
जब आपका blog अच्छा चलने लगता है यानि कि उस पर traffic आने लगता है तो आपको company के या फिर other bloggers के mail आने लगते हैं.
उस mail में आपको Sponsorship के लिए कहा जाता है so उसके बाद आप उन company को sponsor करके भी पैसे कमा सकते हो but आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी भी brand को sponsor नहीं करना है जो आपके blog की niche से match होती है आपको उसी brand को sponsor करना है.
5. कोई Service देकर पैसे कमाए
So, अगर आपमें कोई skill है तो आप उस skill के ज़रिये भी लोगो को उसकी service देकर पैसे कमा सकते हो but ध्यान रहे इसके लिए आपमें कोई न कोई skill होनी ज़रूरी है.
जैसे मान लो आपोक blogging के बारे में अच्छा knowledge है तो आप उसके बारे में एक पूरा course बनाकर उसे अपने readers को बेच सकते हो.
कई लोग ऐसे हैं जो SEO की service अपने readers को देते हैं और उनसे कुछ पैस charge करते हैं so अगर आपको भी SEO आता है तो आप भी SEO service देकर उससे पैसे कमा सकते हो.
6. eBook Sell करके पैसे कमाए
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आप अपने Blog पर eBook भी sell कर सकते हो इसके लिए आपको किसी भी publisher के पास जाने की ज़रूरत नहीं है आप खुद ही अपनी eBook edit करके उसे अपने readers को बेच सकते हो.
बहुत से लोग eBook sell करके भी अच्छे-खासे पैसे कमा रहे है और आप भी कमा सकते हो. इसके लिए आपको किसी topic पर eBook लिखनी है but इस बात का ध्यान रखे कि आप जिस भी topic पर eBook लिखो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी ज़रूरी है.
एक बार जब आप eBook लिखकर उसका purchasing link अपने Blog पर लगा लेते हो तो लोग उसे खरीदेंगे और आपको उससे कमाई होगी.
7. Course बेचकर पैसे कमाए
आजकल marketमें एक हवा बहुत चल रही है कि हर कोई अपना खुद का course launch कर रहा है और जो सबसे ज़्यादा चलने वाला course है वो digital marketing का course है. आप अगर चाहे तो इस topic पर एक course बनाकर बेच सकते हो.
So, अगर आपको digital marketing के बारे में जानकरी नहीं है तो आप किसी को hire करके भी ये course बना सकते हो और फिर उसे अपने Blog के through बेच सकते हो. और ये भी अगर आपको नहीं करना है तो आप किसी और topic पर course बनाकर उसे बेच सकते हो.
8. Guest Post से पैसे कमाए
Guest Post से भी Blogger पैसे कमाते हैं, अगर आपके Blog पर अच्छा traffic आता तो दुसरे bloggers आपसे contact करते हैं और आपके Blog कल इए Guest Post लिखने के लिए कहते हैं.
So, आप उनसे अपने Blog पर Guest Post देने के लिए कुछ पैसे charge कर सकते हैं और इसके लिए आसानी से मान भी जाते हैं because उनको अपने Blog के लिए traffic की ज़रूरत होती है जो आपके Blog के through आ सकता है. तो आप इसके through भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
9. Paid Promotion करके पैसे कमाए
So, अगर आप चाहे तो अपने Blog पर Paid promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप किसी YouTube Channel या फिर किसी App या फिर किसी भी चीज़ का promotion अपने Blog पर कर सकते हैं.
जब आपके Blog पर traffic बढ़ जाता है तो बहुत सी brands और YouTubers भी आपसे contact करते हैं कि आप उनकी brands को अपने Blog पर promote करे.
10. URL Shortener से पैसे कमाए
अगर आप अपने Blog पर कोई download link देना चाहते हैं so आप इसके लिए URL Shortener का उपयोग कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं.
ऐसी बहुत सी websites है जो आपको URL Shortener की service provide करवाती है और बदले में आपको पैसे भी देती है.
निष्कर्ष
So, आज हमने Blogging से पैसे कैसे कमाए को लेकर 10 तरीके जाने हैं, मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये post पसंद आई होगी आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करके उन्हें भी इस बारे में बता सकते हैं.