Hello दोस्तों, Learn Phir Earn में आपका welcome करते हुए आज मैं आपको Credit Card से पैसे कैसे कमाए: Top 7 तरीके बताने वाला हूँ, ऐसे बहुत कम लोग है जिन्हें ये पता है कि Credit Card से पैसा कमाया भी जा सकता है और वो ऐसे कौनसे अलग-अलग तरीके हैं जिसके माध्यम से आप Credit Card से पैसे कमा सकते हो?
Credit और Debit Card में क्या अंतर है, आप किस तरह से Credit Card से payment करके अपने पैसो की बचत कर सकते हो ये सब कुछ आज आपको बताने वाला हूँ.
सबसे पहले तो मैं आपको Credit और Debit Card में अंतर बता देता हूँ.
Credit Card और Debit Card में अंतर
जब आप Debit Card से payment करते हो तो पैसा direct आपके bank account से कटता है और अगर आप Credit Card का use करके payment कर रहे हो तो पैसा आपके bank account से नहीं कटता है.
आप सोच रहे होंगे कि अगर पैसा bank account से नहीं कटता है तो कहाँ से कटता है? जो आपका पैसा होता है वो आपको loan पर मिलता है. ये जो loan है वो कितने time तक होता है तो मान लीजिये जैसे अगर आपके Credit Card का statement हर महीने की 30 या 31 तारीख हो generate होता है.
उससे एक महीना पहले यानि कि मान लीजिये अगर आपने किसी महीने की 1 तारीख को Credit Card का use करके payment किया है.

उसका statement आपके पास 30 या 31 तारीख को आयगा और इसके बाद भी आपको payment करने के लिए 20 दिन का extra time और मिलता है यानि कि bank आपको total 50 दिन का loan देती है वो भी बिना किसी interest के.
तो अगर आपको 50 दिन का interest free loan मिलता है तो आपको इसका फायदा होगा?
जी हाँ बिलकुल आपको इससे फायदा होगा तो ऐसे 7 फायदे और सिर्फ फायदे ही नहीं आप इससे पैसे भी कमा सकते हो जो मैं अभी आपको बताने वाला हूँ.
1. 50 दिन का Saving Account पर Interest
यहाँ पहला फायदा आपको ये है कि अगर आप इन 50 दिनों कि जो loan limit आपको मिल रही है तो आप उन दिनों के लिए आप उन पैसो को अपने saving account में डाल दो और saving account पर आपको क्या मिलता है? Saving account पर आपको interest मिलता है.
जैसे मैं अभी आपको एक example देता हूँ मान लीजिये कि मुझे अभी एक Camera purchase करना है और उस Camera की कीमत 6 लाख रूपए है तो मेरे saving account में अगर 6 लाख रूपए है तो मेरे पास दो option होंगे payment करने के लिए.
First
या तो मैं अपने Debit Card से payment कर दूँ.
Second
या फिर Credit Card से ये payment करूँ.
अगर मैं ये payment Debit Card से करता हूँ तो ये जो 6 लाख रूपए है ये आज के आज ही मेरे account से deduct हो जायेंगे.
और दूसरा जो option है मेरे पास कि ये जो payment है वो मैं Credit Card से कर दूँ तो मेरे account से पैसा नहीं कटेगा, मेरे account में ये 6 लाख रूपए पड़े रहेंगे और अगर ये 6 लाख रूपए मेरे account में पड़े रहते है तो उस पर मुझे interest मिलेगा.
जैसे मान लीजिये कि मेरे saving account पर मुझे 6% का interest मिलता है तो साल का 6% कितना हो गया ये हो गया 36,000 रूपए और इसका 50 दिन का interest अगर count करे तो ये होता है लगभग 5000 रूपए.
तो ये जो 5000 रूपए है इसको मैं अपनी income मान सकता हूँ या नहीं? बिलकुल मान सकता हूँ ये जो 5000 रूपए हैं ये मेरी income ही होगी ना.
तो definitely मैं इसका जो payment होगा वो Credit Card से करूँगा और अपने bank को इसका repayment मैं 50 दिन के बाद करूँगा.
आइये अब बात करते है दुसरे फायदे या फिर आप कह सके हैं पैसे कमाने के तरीके के बारे में.
2. No Cost EMI Option Benefit on Credit Card
तो अब अगला benefit Credit Card से payment करने का ये है कि मैंने जैसे ये Camera लिया तो जब मैं ये Camera लेने गया तो ये जो 6 लाख रूपए है ये मैं एक साथ pay नहीं करना चाहता तो कभी-कभी क्या होता है कि EMI option available रहता है.

बहुत सारी membership जैसे आप Amazon या फिर FlipKart पर shopping करते हो या फिर आप जैसे किसी भी showroom में shopping करने जाते हो तो वहां पर किसी product पर एक option होता है No Cost EMI का.
इस option में होता ये है कि आप जो भी payment करना चाहते है उसे आप installments में pay कर सकते हैं.
तो मान लीजिये जैसे ये जो 6 लाख रूपए का Camera है मैं इसका payment 6 months की installment में करना चाहता हूँ तो अब हर महीने मेरे account से 1-1 लाख रूपए deduct होते रहेंगे.
तो first month में EMI नहीं कटती है second month से start होती है EMI, तो पहले 6 लाख में से 1 लाख की EMI deduct हुई तो अब आगे आपके bank account में 5 लाख रूपए हैं तो उस 5 लाख रूपए पर आपको अगले महीने के लिए interest आएगा.
अब जो आपको interest मिलेगा वो सिर्फ 5000 रूपए नहीं होगा ये और भी ज़्यादा होगा आपको additional interest मिलेगा और 6 महीने तक आपका interest एक अगर average ले तो लगभग 25 से 30 हज़ार रूपए का आपको फायदा मिल जायेगा.
तो again आपको यहाँ Credit Card से फायदा मिलेगा.
3. Cibil Score में Improvement
अब जैसे मान लीजिये कि आप अपने सारे expenses का payment Debit Card से करते है तो भलेही आप लाखो और करोड़ो रूपए का payment अपने Debit Card से कर लो इससे आपका cibil score नहीं बढेगा.
But, अगर आप Credit Card से payment करते हो और timely repayment करते हो तो आपका cibil score बढ़ता चला जायेगा, Sir ये cibil score बढ़ने से हमको क्या मिलगा?
Cibil score बढ़ने का एक बहुत ज़बरदस्त फायदा है जैसे अगर आपका cibil score लगातार बढ़ रहा है और ये 800 से उपर हो गया है तो आप कभी भी किसी loan के लिए apply करते हो तो इसमें आपको क्या फायदा होगा, आइये एक example से इसको समझते हैं.
मान लीजिये जैसे कि आप अपने लिए एक कार या फिर घर खरीदते हो तो उस कार या फिर घर पर आपको जो loan मिलेगा उस पर interest rate बहुत कम रहेगी.
और जब आपको कम interest rate पर loan मिलेगा तो आपको private banks के पास नहीं जाना पड़ेगा जिनक rate of interest बहुत high रहता है तो ये भी आपके लिए एक अच्छा फायदा है.
4. Credit Card पर Cashback
दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा कि जब भी आप किसी online platform या फिर कहीं पर भी आप shopping करने के लिए जाते हो तो वहां पर ज़्यादातर आपको Credit Card से payment करने पर exciting offers and cashbacks मिलते है.
जैसे मान लीजिये कि आप अपने लिए कोई laptop लेना चाहते है और आपके Credit Card में ये offer चल रहा है कि आपको वहां से 10% का discount मिलेगा और उस laptop की कीमत 1 लाख रूपए है.
तो जब आप उस laptop के लिए अपने Credit Card से payment करेंगे तो आपको वो laptop 10% discount यानि कि 90 हज़ार रूपए में ही पड़ेगा और ये जो 10 हज़ार रूपए की बचत हुई है, ये एक तरह से आपकी income ही हुई.
5. Reward Point on Credit Card
जब आप Credit Card से payment करते हो तो उस पर आपको बहुत सारे reward points मिलते हैं. इन reward points को आप shopping करते time redeem करवा सकते हो या फिर आप इन reward points को direct cash में redeem कर सकते हो.
तो इसे भी आप एक तरह से अपनी income में count कर सकते हो क्योंकि आपका इसमें जा कुछ नहीं रहा है आपको कोई भी चीज़ खरीदने के लिए payment तो करना ही है और वही payment अगर आप Credit Card से करते हो तो आपको उससे फायदा हो रहा है.
6. Income Tax Benefit on Business Expenses
जब आप अपने business के purpose से कोई भी payment अपने Credit Card से करते हैं तो इससे आपको आपके income tax में इस पर छुट मिल जाएगी यानि कि आपको इस पर कोई टैक्स नहीं pay करना होगा.
जब आपका income tax calculate किया जायेगा तो उसमे से ये जो business expenses है वो less हो जायेंगे तो ये भी आपके लिए एक तरह से फायदा है.
Revenue – Business Expenses = Taxable Income
7. Track All Your Expenses on Statement
जब आप Credit Card से payment करते हो तो इससे जो आपके extra और unnecessary खर्चे हिया वो नहीं होंगे क्योंकि Credit Card से payment करने पर आपको month के end में आपने जो भी खर्चे किये है उसका एक statement मिलता है.
इस statement की help से आप अपने खर्चो को track कर सकते हो और unnecessary खर्चो को रोक कर अपने पैसे बचा सकते हो और उन्हें एक सही जगह पर invest कर सकते हो.
Credit Card Golden Rules
Finally मैं आपको कुछ golden rules देना चाहता हूँ इसे थोडा ध्यान से समझना.
1. Credit Card से आपका पैसा बचता है ये समझ आता है लेकिन आप इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि जब भी आप Credit Card से payment करो तो उसका repayment time to time करो क्योंकि time पर अगर आपने payment नहीं किया तो आपको इस पर बहुत ज़्यादा rate पर interest भी pay करना पड़ सकता है.
2. हमेशा अपने Credit Card की जो limit है उसका 60% से ज़्यादा का खर्चा मत कीजिये क्योंकि इससे आपकी जो cibil है वो down हो जाएगी ये आपके लिए एक तरह से negative marking की तरह काम करता है.
3. आप हमेशा अपने saving account में sufficient balance रखो. आपको ये बात हमेशा ध्यान रखनी है कि आप जब भी Credit Card का use कर रहे हो तो आपके account में उसका repayment करने के लिए balance भी होना चाहिए.
बहुत से लोग ये गलती करते है कि उनके saving account में already पैसा नहीं होता है और वो Credit Card का use करके payment करते है तो भाइयो जब आपके पास पहले से पैसे नहीं है तो आप और पैसा खर्च क्यों कर रहे हो.
सबसे अंत में
4. Credit Card से खर्च इसलिए नहीं करना है क्योंकि आपके पास Credit Card है, ज़्यादातर लोग यही करते है जैसे ही उनके पास Credit Card आता है वो over spend करने ला जाते हैं कि अब मैं EMI पर ये चीज़ खरीद लेता हूँ, वो चीज़ खरीद लेता हूँ तो ऐसा भी आपको नहीं करना है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Credit Card से पैसे कैसे कमाए के सारे तरीके आपको समझ आ गए होंगे और अगर आपको इस article से related कोई भी doubts आये तो आप मुझसे पूछ सकते हो.
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि 2022 में Instagram से पैसे कैसे कमाए? तो आप ये article पढ़ सकते हैं.
2 thoughts on “Credit Card से पैसे कैसे कमाए: Top 7 तरीके”