आज की इस post में मैं आपको बताऊंगा 5 Best Stock Market Books In Hindi 2022 (Best For ट्रेडिंग & इन्वेस्टिंग). जिसकी मदद से आप भी अपनी trading और investing की journey में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो.
अगर देखा जाये तो आज की तारीख में trading और investing यानि कि Stock Market हर एक आदमी के लिए कमाई करने का एक जरिया बन गया है. हर कोई यहाँ पर अपनी कमाई गयी income को invest करके अच्छा खासा return निकाल रहा है. अगर हम सिर्फ बात करे Nifty50 की तो पिछले 10 वर्षो में निफ़्टी ने 12% से 13 % तक का average return दिया है जो किसी भी भारतीय saving account या फिर fixed deposit से कई ज़्यादा है.
अब यहाँ सवाल ये आता है कि कोई सामान्य व्यक्ति जिसे stock market के बारे में कोई जानकरी नहीं है वो इसमें अपनी journey की शुरुआत कैसे कर सकता है. तो इसका जो सबसे आसन और सरल तरीका है वो है stock market books– जो आपको financial market और स्टॉक मार्केट को समझने में help करेगी ताकि आप भी अपनी stock market की journey में आगे बढ़ सके.
इस post में मैं आपको स्टॉक मार्केट की सबसे बेस्ट बुक्स की जानकारी दी है जिन्हें पढने के बाद आप stock market में invest करना start कर सकते हो और धीरे-धीरे अपने लिए एक बेहतर portfolio तैयार कर सकते हो.
Best Stock Market Books 2022
अब नीचे जो मैं आपको बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक्स बताने वाला हूँ उन्हें कई तरह के factors को धयान में रख कर rank किया गया है इसी वजह से इन books को हर Stock Market Beginner, Intraday Trader और Investor पढ़ सकता है. और अगर आप इन books को पढने के बाद इनमे जो छोटे-छोटे steps बताये गए है उनको अपनी daily life में habit बना लेते हो तो आपको इससे अपनी life में काफी ज़्यादा changes नज़र आने लगेंगे.
1. The Psychology Of Money

- Author : Morgan Housel
- Rating : 4.6 ★★★★★ (32K)
- Price : ₹250 to ₹400
- Number of Pages : 252
- Good For : Beginners
किसी भी Stock Market Beginner के लिए ये एक must read book है – जो आपको बताती है कि पैसा कैसे काम करता है और कैसे आप पैसो के साथ अपने बर्ताव को बदल कर मेजिकल तरीके से wealth बना सकते हो. इस book में आपको rich होने और wealthy होने में फ़र्क बताया गया है.
साथ ही छोटी-छोटी savings से compounding wealth कैसे बनाई जाती है इसे भी समझने में मदद करती है. अगर एक लाइन में इस book कि importance आपको समझाऊं तो अगर आप अमीर बनाना और अमीर बने रहना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको इस book को पढना होगा. इस book को पढने के बाद आपका एक money mindset बन जायेगा जो काफी ज्यदा ज़रूरी है अमीर बनने के लिए.
2. A Beginner’s Guide To The Stock Market

- Author : Matthew R Kratter
- Rating : 4.4 ★★★★☆ (11K)
- Price : ₹1200 to ₹1500
- Number of Pages : 98
- Good For : Beginners
इस book के बारे में बताने से पहले मैं आपको इस book के author Matthew R Kratter के बारे में बता देता हूँ जिससे कि आप इस book की अहमियत को समझ पाए.
Matthew R Kratter को financial field में लगभग 20 साल का अनुभव है, साथ ही वो एक Trader University के founder भी है जहाँ वो Best Investment और Intraday Trading भी सिखाते हैं. ये book पूरी तरह से beginners के लिए जहाँ आप stock market के basic level को समझ सकते हो और फिर Trading और Investing start कर सकते हो. हालाँकि ये book USA के stock market को ध्यान में रखकर लिखी गयी है लेकिन आज की तारीख में global stock market एक ही जैसे काम करता है इसीलिए किसी भी देश का व्यक्ति इसे पढ़ सकता है.
3. Coffee Can Investing

- Author : Saurabh Mukherjea
- Rating : 4.5 ★★★★☆ (3.1K)
- Price : ₹330 to ₹500
- Number of Pages : 288
- Good For : Beginners & Investors
Saurabh Mukherjea इस book के author है जो कि Marcellus Investment Managers के Founder & CIO है साथ ही ये Clear Capital के Co-founder भी रह चुके हैं. ये book basically आपको Low Risk & High Return Strategy के बारे में बताती है. जहाँ पर सबसे ज़्यादा stock selection पर ध्यान दिया गया है और बताया गया है कि आपको investment से पहेल कौन-कौन से fundamentals clear कर लेने चाहिए.
मेरे according ये एक Retail Investor के लिए Best Indian Stock Market Books में से एक है जो उसको High Risk Investment से दूर रखती है और long term में एक अच्छी wealth बनाने में help करती है.
4. One Up On Wall Street

- Author : Peter Lynch
- Rating : 4.5 ★★★★☆ (5.6K)
- Price : ₹300 to ₹500
- Number of Pages : 304
- Good For : Investors & Traders
Peter Lynch द्वारा लिखी गयी ये book one of the best selling investment books में से एक है जो 1989 में publish हुई थी और इसकी 1M से भी ज़्यादा copy बिक चुकी है. Peter Magellan Fund के manager रह चुके हैं और उन्होंने 1977 से 1990 के बीच 29.2% annual return निकाला है जो किसी भी Investment Enstoolment से कहीं ज़्यादा है. ये book कुछ ऐसी basic strategies के बारे में बात करती है जिसका इस्तमाल करते आप Pro Investor & Trader से ज़्यादा return निकाल सकते हो. जिन लोगो को Stock Market में 6 महीने से 1 साल का वक़्त हो गया है वो इस book को पढ़ सकते हैं.
5. Learn To Earn

- Author : Peter Lynch
- Rating : 4.4 ★★★★☆ (1780)
- Price : ₹450 to ₹600
- Number of Pages : 270
- Good For : Investors
ये book भी Peter Lynch द्वारा लिखी गई है इसमें long term investment से related tips दी गयी है जो आपको आगे चल कर wealthy बनाने में मदद करती है. ये book किसी भी company में पैसा लगाने से पहले कौनसे check points को देखना चाहिए, जिसके बाद आप कैसे एक smart investment decision ले सकते हैं इसके बारे में बताती है. अगर आप real में एक investor बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक must read book हो सकती है.
Also Read : Top 10 Personal Finance Books
Best Motivational eBooks by CoolMitra
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये list पसंद आई होगी और आप भी मुझे अपनी Best Stock Market Books के बारे में comment करके बता सकते हैं और इस list में आगे और भी books को add करते रहेंगे.
Very nice sir ji thank you 🙂
Bahut shukriyaa