आज ज़्यादातर लोग business करना चाहते हैं आज मैं आपको Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi) के बारे में बताने वाला हूँ. आपमें से हर कोई आज एक नए business की शुरुआत करना चाहता है (small business ideas in Hindi) तो इसीलिए आज मैंने सोचा कि आपको 2022 में चलने वाले ऐसे business ideas के बारे में बताता हूँ जो कभी भी fail नहीं होंगे. और ये business ऐसे business है जो आप आसानी से एक low investment के साथ शुरू कर सकते हो. जी हाँ दोस्तों ये सब अभी जितने भी मैं आपको business ideas बताने वाला हूँ वो most successful small business ideas in India है.
So, अगर आप भी अपना खुद का business शुरू करना चाहते हो और आपके पास कोई business idea नहीं है और आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि What business will grow in 2022? तो आप बिलकुल सह जगह पर आये हैं. चलिए शुरू करते है बिना किस बड़े introduction के.
Small Business Ideas List
So, ये वो top 10 business ideas है जिन्हें आप कम लागत (small business with low investment) के साथ आसानी से खुद का कोई भी व्यापार शुरू कर सकते हो. इस post को पढने के बाद आप आसानी से ये decision ले पैगे कि आपको कौनसा व्यापार शुरू करना है.
1: Footwear Business
Small Business ideas की list में सबसे पहले आता है Footwear, दोस्तों footwear एक ऐसी चीज़ है जो लोगो के daily routine में काम आती है और हर कोई इनका इस्तेमाल करता ही करता है, चाहे वो बच्चें हो, जवान हो या बूढ़े हो या फिर कोई new born baby ही क्यों न हो हर किसी को footwear की ज़रूरत पड़ती ही है। लोग हर 4 से 5 महीने में footwear लेते ही है because ये उनके lifestyle का एक बहुत ही important हिस्सा है, एक तरह से हम ये भी कह सकते है कि इसके बिना वो रह भी नही सकते भले ही चाहे वो कोई भी हो अमीर हो, गरीब हो, हर कोई अपनी पसंद और पैसे के according इनकी purchasing करता है और उनका use करता है।
जहाँ तक investment की बात की जाए तो इसके लिए आप शुरुआत में थोड़ा-सा investment जैसे कि 20 से 25 हज़ार रुपये से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप इस से ज़्यादा investment भी कर सकते है तो वो तो best है लेकिन अगर आपके पास ज़्यादा पैसा नहीं है तो 20 से 25 हज़ार रुपये से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।
अगर मैं आपको इस business के margin के बारे में बताऊँ यानी कि इसमें आपको कितना profit मिलेगा तो इससे काफी अच्छा profit मिलता है आप market में जो shoe लेने जाते हो उससे लगभग आधी या उस से थोड़ा-सा ज़्यादा price में ही wholesale में माल मिल जाएगा और फिर आप एक अच्छा profit रखकर अपना माल बेच सकते हो।
2: Clothing Business
यह एक ऐसा business है जो लगभग साल भर चलता है, शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे नए कपड़े पहनने का शौक न हो। आज की जो generation है उसमें से ज़्यादातर, ज़्यादातर क्या लगभग सभी युवाओं को नए कपड़े खरीदने और पहनने का शौक है, हर कोई जहाँ कहीं भी बाहर जाता है या फिर कोई भी function हो गया जैसे शादी, birthday party या फिर अगर कहीं घूमने जाने का plan हो तो सबसे पहले लोगों ले दिमाग़ में यही आता है कि उन्हें नए कपड़ो की ज़रूरत पड़ेगी।
तो आइए बात करते हैं कि कैसे आप भी इस business में अपनी शुरुआत एक छोटे investment से कर सकते है और आगे जाकर इसे बड़ा बना सकते हैं। जहाँ तक investment की बात है अगर आप इस business को करना चाहते हैं तो शुरुआत में आप 25 से 30 हज़ार रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो इससे बड़ा amount भी invest कर सकते हैं जितना amount आप invest कर सकते हैं but कम से कम वो amount 25 से 30 हज़ार रुपये तो होने ही चाहिए।
अगर इस business के margin की बात की जाए तो आप इस business में लगभग 70% to 100% तक का margin रख सकते हो but आपको शुरुआत में इतना margin नहीं रखना है because आपको शुरुआत में अपने customers को regular customer बनाना है।
3: Real Estate Business
Real Estate एक ऐसा business जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump को एक अच्छे level पर पहुँचाया और ये एक ऐसा business है जिसके लिए आपको किसी भी formal education की ज़रूरत नहीं हैं, छोटे-छोटे step से ही आप एक अच्छा Real Estate business खड़ा कर सकते हैं। तो इस topic में मैं आपको बताऊँगा कि आप कैसे एक Real Estate Business शुरू कर सकते हो.
तो property आमतौर पर 4 category में होती है जिसमें पहले number पर आती है Residential जिसमें apartment flat, बंगलो, रो हाउस, मकान जिसमें लोग रहते हैं, ये सब आते हैं। दूसरे number पर आती है commercial जिसमें business के लिए दुकान, showroom, इत्यादि ये सब commercial property में आती है। तीसरे number पर आती है industrial जिसमें factory या manufacturing unit setup करने के लिए जगह ये सब आती है। फिर last में आती है normal ज़मीन।
एक Consultant होने के नाते आप इन properties को या तो किराए पर दे सकते हो या फिर इनकी sale करवाते हो। अब जब आप किसी को ये property किराये पर दिलवाते हो तो आपको हर month उस किराये में से एक हिस्सा मिलता रहे गा और अगर आप एक ही बार में property की deal यानि कि उसे बिकवा देते हो तो आपको एक साथ ही एक बढ़िया amount of money मिल जाता है।
शुरुआत में आपको परेशानी देखनी पड़े but बाद में जब एक बार लोग आपको जानने लग गए उसके बाद आपका ये business काफी अच्छे से चलेगा।
4: Auto Rickshaw
Auto Rickshaw का जो काम है पूरे साल चलने वाला काम है because लोगों को daily की life में इसकी ज़रूरत पड़ती ही है उन्हें कहीं भी जाना हो जैसे market से ही कुछ shopping के लिए जाना है तो लोग Auto Rickshaw में जाते हैं, अब आप कहेंगे कि आज कल तो हर किसी के पास अपनी खुद के vehicles है तो लोग Auto में क्यों बैठेंगे लेकिन ऐसा नहीं है आज भी ऐसे कई लोग है जो अपना daily का जो काम होता है उसके लिए shopping करने से लेकर और shopping किये गए सामान को घर तक लाने के लिए Auto का ही use करते हैं।
ये ज़रूरी नहीं है कि अगर मैं यहाँ आपसे Auto Rikshaw के काम की बात कर रहा हूँ तो इसका मतलब सिर्फ यही है कि आपको Auto खुद चलाना पड़ेगा ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपको बस Auto खरीदना है और उसे किसी अच्छे driver को ढूंढ कर दे देना है वो और वो अपने आप आपका Auto चलाएगा और पैसे कमायेगा ऐसा करने से आप दो लोगों के लिए income generate कर रहे हैं पहला तो आपके खुद के लिए और दूसरा उस Auto driver के लिए जिसे आपने अपना Auto चलाने के लिए दिया है।
5: Transportation Business
Transportation का business एक ऐसा business है जिसके अंदर अगर आप invest करोगे तो आप ये कह सकते हैं कि इसके अंदर आपको profit मिलेगा ही मिलेगा, आपका business successful होगा ही होगा और आप ये भी कह सकते हैं कि इससे आप लाखों और करोड़ों में भी खेल सकते हो। तो अब आपके दिमाग़ में आ रहा होगा कि सर जल्दी से बताइए इस business को करेंगे कैसे? हमारे पास तो इतना पैसा ही नहीं है तो हम transportation के लिए vehicle कहाँ से लायेंगे? Vehicle तो बहुत महँगा आता हैं?
इसके लिए सबसे best तरीका है EMI, जी हाँ आपको एक साथ इतना सारा पैसा invest करने की ज़रूरत नहीं है आपको transportation के लिए जो भी Vehicle लेना वो आप EMI पर ले लीजिये और फिर आप धीरे-धीरे उसकी कमाई से EMI भी pay कर सकते हो और अपने लिए भी पैसा बचा सकते हो.
ये business ऐसा नहीं है कि आप जैसे ही इसमें आये और आपके पास धड़ा-धड़ पैसे आने लग जाएंगे, सबकुछ होगा but हर चीज़ का एक process होता है उसके according ही आपको success मिलेगी, आपकी growth धीरे-धीरे होगी but होगी ज़रूर, success धीरे-धीरे मिलेगी but मिलेगी ज़रूर, जो life आपने सोची है वो धीरे-धीरे मिलेगी लेकिन मिलेगी ज़रूर बस आपको patience रखना है और मेहनत करनी है ऐसा नहीं कि आप सिर्फ patience रख रहे हो कि हाँ मैंने जो सोचा है वो मुझे मिल जाएगा और वो आपको मिल भी जाये ऐसा कुछ नहीं होगा आपको patience तो रखना ही है लेकिन साथ में hardwork भी करना है तब जाकर आपने जो सोचा है वो आपको मिलेगा।
Must Read : Credit Card Se Paise Kaise Kamaye?
6: Mobile Recharge
आप सभी को ये तो पता ही होगा और ऐसा है भी कि आज का जो वक़्त है उसमें हर किसी के पास mobile phone होता ही है, इन सब mobiles को use के लिए जैसे किसी को call करना है या message करना है, WhatsApp पर chat करनी है, Instagram चलाना है, Facebook चलाना है, YouTube पर videos देखनी है इन सब के लिए मतलब कि mobile की जो main काम की चीज़ें होती है जिसके use के लिए लोग mobile खरीदते हैं वो बिना mobile recharge के possible ही नहीं है।
आप सोच रहे होंगे कि आज कल कौन mobile recharge shop से recharge करता होगा सबके पास Google Pay है, PhonePe है और भी बहुत से mobile recharge के applications है तो सब अपना recharge खुद ही कर लेते हैं, हाँ आपका कहना भी सही है but फिर भी आज भी ऐसे कई लोग है जो mobile recharge खुद न करके किसी mobile recharge shop से ही करते हैं।
जहाँ तक investment की बात है तो आपको इसके लिए बहुत ही कम यानी कि आप इसके लिए 500 से 1000 रुपये से भी शुरू कर सकते हैं, आप जितने amount का recharge लोगों के लिए करना चाहते है उतना ही amount आप invest करके recharge कर सकते हैं और बदले में आपको आपका commission भी मिलता रहेगा यानी कि आप भी उतना ही commission से पैसा कमा पाओगे जितना कि एक mobile shop वाला।
7: Cosmetic Business
अगर आपको छोटे investment के साथ मे कोई काम करना है तो उसके लिए cosmetics का काम बहुत ही अच्छा है, आप इसे बहुत ही कम पैसों के investment से शुरू कर सकते हो और धीरे-धीरे आप इसमें grow कर सकते हो. जहाँ तक investment की बात की जाये तो आपको इस business के लिए 25 से 30 हज़ार रूपए की ज़रूरत होगी और अगर आपके मन में इस business के successful होने ना होने के लिए कोई doubt है तो मैं आपको personally बता देता हूँ कि आपको कोई भी doubt रखना ही नहीं है.
इस business में आपको डरने की भी कोई ज़रूरत नहीं because इसमें सबसे पहले तो आपके जो relatives है, जो friends है वो सब ही आपकी इस shop से उनकी ज़रूरत का सामान लेकर जाएंगे, ज़्यादा नहीं अगर सिर्फ़ आपके गली वाले और आपके मौहल्ले वाले भी अगर आपके पास से ये सामान लेकर जाएंगे तब भी आराम से आप monthly एक अच्छी income generate कर सकते हो और ladies का सामान आप रख रहे हो तो फिर tension ही किस बात की आपकी तरक्की दिन दुगुनी और रात चौगुनी होगी। (hahaha)
8: Paper Napkin Small Business Ideas
अभी तक आपने paper napkin का use hotel या फिर restaurant में होते हुए देखा होगा, but अगर मैं आपको आज के बारे में बताऊँ या फिर आने वाले time के बारे में बात करूँ तो आज का time और आने वाले time में छोटी से छोटी shop से लेकर बड़ी से बड़ी industry के अंदर इन paper napkin का use होने वाला है, यहाँ तक कि अब तो लोगों ने इसे अपने घर मे और अपनी car में भी इसे रखना शुरू कर दिया है और बहुत ही ज़्यादा quantity में इसका use करने लग हैं।
इसके साथ ही मैं आप सब के लिए एक good news भी लाया हूँ और वो good news ये है कि paper napkin का जो business है वो small MSME business की category में आता है, तो ऐसे में अगर आप इस business को शुरू करने के बारे में सोचते हैं और अगर आप इसके लिए government से loan लेना चाहते हो तो वो facility भी आपको government की तरफ से available है।
So, जब आप इस business को start करने के सारे step पूरे कर लेंगे और paper napkin बनाना भी start लेंगे तो उसके बाद आपके सामने ये एक problem रहेगी कि अब इन paper napkin को बेचे कहाँ तो उसके लिए भी आपको tension लेने की ज़रूरत नहीं है आपको शुरुआत में अपने आस-पास की shops, hotel, restaurants, spa और parlor इन सब जगहों पर जाकर और इसके अलावा medical stores पर जाकर आप इन napkin को बता सकते हो.
तो आप इस business को करते है और अगर आपके पास investment करने के लिए fuel नहीं है तो आप government की help से भी loan लेकर इस business को start कर सकते है और एक अच्छा-खासा profit earn कर सकते हो।
9: Fast Food Restaurant Small Business Ideas
हमारे देश मे ज़्यादातर restaurant अच्छे से चलते हैं, छोटी से छोटी बर्गर की दुकान भी अच्छे से चलती है, सिर्फ़ 80 से 90 हज़ार रुपये में आप कैसे एक छोटा-सा अच्छा modern restaurant शुरू कर सकते हैं। Restaurant की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले एक जगह की ज़रूरत होगी और जहाँ तक मेरा idea है आपको इसके लिए जगह आसानी से rent पर मिल सकती है.
जहाँ तक इसके सामान की बात है तो वो आप OLX से खरीद सकते हो आपको वहां पर सस्ते rate पर आपके fast food restaurant के लिए अच्छा-सा furniture मिल जायेगा. अब जब आप ये सारा सामान और आपके restaurant को चलाने के लिए staff भी रख लोगे तो उसके बाद main जो परेशानी आएगी वो ये होगी कि आप अपने customer कहाँ से लाओगे?
So, customer के लिए मैं आपको एक बहुत अच्छा तरीका बताता हूँ तो जिन शहरों में Zomato और Swiggy या फिर कोई और online food delivery app चलता है तो आप वहाँ यानी कि Zomato और Swiggy जैसे app पर अपने खाने की अच्छी-अच्छी photo लेकर डाले, आपको Zomato और Swiggy से order आयेंगे आप बस खाना बनवाइए जो आपको उन लड़कों से बनवाना है आपको बस ध्यान रखना है नज़र रखनी है और इसके साथ ही आप google पर अपना shop या restaurant डाल सकते है उसकी location के साथ कि आपका जो restaurant है वो यहाँ पर इस जगह पर है।
10: Hair Salon Small Business Ideas
एक ऐसा business जो कभी खत्म न हो और जो हमेशा चलता रहेगा तो इसका मैं सीधा सा एक एक जवाब आपको दूँगा और वो जवाब है Hair Cutting Salon because आज के time में ये एक ऐसा business है जो कभी भी खत्म नहीं हो सकता और आने वाले time में permanent बढ़ता ही रहेगा और जो लोग Hair Cutting Salon start करना चाहते हैं तो उनके लिए ये एक बहुत अच्छी opportunity है कि वो अभी से इस business में invest करे।
Must Read : Mobile Se Personal Loan kaise le?