Skip to content

Learn Phir Earn

How to Make Money Online (Hindi Blog)

Menu
Menu
Top Factors To Rank Your Website on Google

Top 7 Google Ranking Factors : अपनी Website को Google पर Rank करे (In Hindi)

Posted on June 5, 2022June 16, 2022 by Shakeel

दोस्तों आज मैं आपको Top 7 Google Ranking Factors in Hindi के बारे में बताने वाला हूँ जो आपकी website को Google पर rank करवाने में काफी काम आने वाले है. आपकी SEO strategy के लिए कौनसे Google Ranking Factors matter करते हैं? आईये इसके लिए मैं आपको उन factors के बारे में बताता हों जो मेरी list में top पर है और क्यों हैं वो भी जान जाओगे.

Contents hide
1 What Are The Top Ranking Factors For Google?
2 1. Publish High-Quality Content
3 2. Make Your Site Mobile-First
4 3. Enhance Page Experience
4.1 Improve Your User Experience
5 4. Optimize Your Page Speed
6 5. Master Your On-Page optimization
6.1 Metadata
7 6. Internal Link Structure
8 7. External Links
9 Conclusion

What Are The Top Ranking Factors For Google?

Google के top Ranking Factors:

1. High-Quality Content

2. Mobile-First

3. Page Experience

4. Page Speed

5. On-Page Optimization

6. Internal Links

7. External Links

और इन सब के साथ आपको top local ranking factors के बारे में भी आज इस article में जानने को मिलेगा तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के.

1. Publish High-Quality Content

आज तक ऐसा किसी ने नहीं कहा है कि मुझे मेरी website को rank करवाने के लिए quality content कि ज़रूरत नहीं है. आपकी website को rank करवाने के लिए आपके content की quality आज भी बहुत ज़्यादा ज़रूरी है. आज भी content को king माना जाता है.

आपका content ऐसा होना चाहिए कि वो लोगो को valuable information दे, अगर आप बिना किसी valuable information के अपने content को upload किये जा रहे हो तो इससे आपको कोई result नहीं मिलेगा और at the end आप हताश होकर वापस ये सब छोड़ने को तैयार हो जाओगे.

यहाँ तक कि EBay और Apple जैसी बड़ी brand भी content crown के योग्य नहीं है. इन दोनों brands के बिना valuable content ने इनके past में इन दोनों brands को नुकसान पहुचाया है.

High-quality content का मतलब ये है कि आप ऐसा content दे जो आपकी website पर time on page को increase करे, bounce rate कम करे और अपने user को helpful content provide करे.

अगर आप भी जानना चाहते है कि ऐसे कौनसे blog pages है जो user चाहते हैं और उन्हें उनमे ऐसी क्या guidance मिलती है जो एक user को बहुत पसंद आती है तो आप इसके लिए learnphirearn ये blog देख सकते हो.

High-Quality Content Pages को अभी का जो SEO है उसके लिए सिर्फ अच्छे से किसी article को लिखने और words बढ़ाने यानि कि यूज़ लम्बा करने की बजाय और भी ज़्यादा करना चाहिए, जिससे उनकी website rank हो पाए.

2. Make Your Site Mobile-First

Mobile-First Indexing को officially मार्च 2021 में finalized किया गया था. 2017 में इसकी शुरुआत होने के बाद ये एक long और slow process में चला गया था.

In short, Mobile-First Indexing वो तरीका है जिस्स्से Google आपकी website को index करता है. अगर आपके पास एक अलग mobile website है तो आपकी mobile site का URL indexed किया जायेगा और desktop version की बजाय ranking के लिए use किया जायेगा.

To be clear, ऐसा कोई भी Mobile-First index नहीं है. Google आपके उस content और index और rank करता है जो सीधे आपकी website के mobile version से आता है.

3. Enhance Page Experience

Improve Your User Experience

User experience का SEO पर बहुत प्रभाव पड़ता है जैसा कि हमने page experience के recent update में देखा था.

अगर आप user experience के बारे में नहीं सोचते हैं या फिर उस पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपकी website एक कचरे पात्र के समान है और वो इसी तरह से एक दिन पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी.

यहाँ तक कि लगभग 38% तक लोग आपकी website पर आना बंद कर देंगे अगर आपका content और website का layout unattractive है.

और इन सब चीजों को सही तरीके से करने से आपको कई ज़्यादा benefit भी हो सकता हैं. Main Street Host जो कि एक digital marketing company है उसने अपने content को update करके और call to-action buttons को optimize करके अपने attorney profile page पर page view में लगभग 66% तक की बढ़ोतरी दखी है.

और, Ezoic ने बेहतर user experience बनाने के बाद प्रति 1000 visitors की income में 186% की बढ़ोतरी दखी है.

अगर आप भी SERPs में success होना चाहते हो तो अपने user experience को design करना जो आपके SEO के साथ सही तरह से set होता है तो ये आपके लिए एक बहुत ही helpful हथियार होगा.

4. Optimize Your Page Speed

Desktop ranking factor होने के बाद 2018 में page speed Google mobile ranking factor बन गयी.

आपकी website जितनी ज़्यादा slow load होगी आप उतने ही ज़्यादा users और अपनी revenue को खोते जाओगे.

क्या आप जानते हैं Amazon जो कि दुनिया की सबसे बड़ी online दुकान है उसमे हर साल सिर्फ एक ही second की देरी लगभग 1.6 billion dollars का नुकसान देती है.

Telegraph जो कि एक British publication है उन्हें ये पता चला कि सिर्फ 4 second की देरी page view को 11% से reduce कर देती है.

तो ये सब जानने के बाद भी इतना risk क्यों लेना?

ऐसे बहुत से tools है जिनसे ये पता चल सकता है कि किसी website कि average page speed क्या है.

कई ऐसे सुधार relatively easy होते हैं अगर उन्हें कोई ऐसा इन्सान कर रहा है जो ये जानता हो कि वो क्या कर रहा है. उदाहरण के लिए, जैसे कि हर कोई ये नहीं जानता है कि JavaScript को कैसे छोटा करना है तो जो अच्छे से ये सब समझता हो वही website में ये सुधार ला सकता हैं.

तेज़ी से load होने वाले page बेहत website experience की और ले जाते हैं इसीलिए Google ने इसे mobile ranking factor बनाया है.

5. Master Your On-Page optimization

Page experience से related on-page optimization है जो आपके content और SEO के “behind the scenes” जैसे movies और short films में होता है उन factors से related है.

ये भी आपकी website को rank करवाने के लिए काफी ज़्यादा helpful है, ये factors लगभग कई सालो से है और अभी भी आपकी website की visibility और आपके targeted keyword topics के लिए SERP position पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालते हैं.

For example, Mockingbird ने जब सिर्फ अपने H1 tag को update किया तो उन्होंने अपने organic traffic 62% बढ़ गया.

और Brand New Copy ने metadata और internal link structure पर ध्यान देकर अपने organic traffic में 48% increasement किया.

क्या ये worth it है? मुझे तो लगता है ये काफी सही चीज़ है.

अपनी website को optimize करने से आपके मौजूदा high-quality content को search engine और users द्वारा ढूंढने में काफी मदद मिल सकती है.

Metadata

Metadata के अंदर आपके article का title tag और page description शामिल होता है – title tag और page description आपकी website से related वो जानकारी होती है जो एक user SERPs में देखते हैं.

कभी-कभी Google खुद भी आपके page से कोई content ले लेता है और उसे आपके Metadata में use कर लेता हैं क्योंकि वो जानकरी users की query से ज़्यादा match करती है इससे आपकी website पर traffic भी तेज़ी से आना शुरू हो जाता है.

आप इस photo में देख सकते हैं metadata कुछ इस तरह से user के सामने show होता है जब user कुछ भी search करता है.

google metadata description
Screenshot : Metadata

तो इसीलिए आप अपने page के लिए सबसे best title tag और description लिखिए क्योंकि इससे user को clarity मिलती है.

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि ये जो आप description और title tag use करेंगे ये हमेशा के लिए समे नहीं रहेगा. Google इसे change भी कर सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं है इससे आपकी website पर कोई इम्पैक्ट नहीं होगा.

SEO में और भी बहुत से Meta tags है जिन्हें आपको जानना चाहिए. और यहाँ सबसे बड़ी और ध्यान देने वाली बात तो ये है कि इससे आपकी website में Google discover के फलस्वरूप आपकी website के clicks में 300% की बढ़ोतरी हो सकती है.

6. Internal Link Structure

Internal link structures से users और search engines को आपकी website को ढूंढने में काफी help होती है.

Voltage के marketing vice president Corey Morris पांच अलग-अलग क्षेत्रो में आपकी internal link structure को प्राथमिकता देने की बात करते हैं :

  • Users की मदद करने में.
  • Link flow manage करने में.
  • किसी specific content topic के around roadmap बनाने में.
  • Canonicals.
  • किसी particular pages की indexing को प्राथमिकता देने में.

इसका मतलब ये है कि आपकी website को जब आप different pages से link करो तो उसमे जो आपकी strategy है वो आपके users को केन्द्रित करते हुए होनी चाहिए.

इसके बाद आप इस बात अपना धयान लगा सकते हैं कि आप अपने pages पर traffic कैसे लायेंगे.

आपको इस बारे में सोचना है कि किस तरह से internal link structure आपके users को आपके newsletter में sign up करवाने के लिए मजबूर कर सकता है.

और फिर इसी तरह से आप इन तरीको को apply करके अपनी website को user friendly बना सकते हो और आपकी website पर ज़्यादा से ज़्यादा traffic ला सकते हो.

7. External Links

अगर आप अपने articles को rank करवाना चाहते हो तो उसके लिए link SEO के प्रमुख घटकों में से एक हमेशा बना रहेगा.

उन लोगो की बातो को बिलकुल मत सुनो जो ये कहते हैं कि आप बिना external links के success हो सकते हो ये एक तरह का छलावा है.

यहाँ तक की कुछ websites तो पूरी तरह से इन links पर ही निर्भर भी हो सकती है, ये कहना बिलकुल मुर्खता वाली बात होगी कि अगर आपको आपकी website को rank करवाने के लिए काम करने वाली किसी भी link का use आप ना करो.

जैसा कि हर एक industry एक unique industry है इसीलिए हर एक के लिए अलग-अलग link building opportunities है.

हालाँकि ऐसा हो सकता है आने वाले कुछ दशको में links की वो value ना रहे जो अभी है लेकिन फिर भी ये एक बहुत ही active ranking signal है.

Conclusion

SEO marketers को awesome बनाने में मदद करने के लिए जितने भी ranking signals है वो एक साथ एक flow में बहते हैं ऐसा नहीं है कि आप इनमे से कुछ को follow करो और कुछ को नहीं तो आपकी website rank हो जाएगी.

Ranking के factors बस इतने ही नहीं है, इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे factors होते है जो आपकी website या फिर article को rank करवाने में काम आते हैं उनके बारे में भी आपक जानना होगा.

मैं सिर्फ एक ही article में आपको सब कुछ नहीं बता सकता इसलिए बने रहिये मेरे साथ इस blog पर ताकि आपको ऐसी और भी valuable information मिलती रहे.

Also Read :

CoolMitra की 9 best motivational eBooks

YouTube से पैसे कैसे कमाए

Shakeel

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Blogging से पैसे कैसे कमाए – Blog/Website से पैसे कमाने के 10 तरीके
  • Elon Musk Wiki, Biography, Birth, Education, Parents, Wife, Kids All Information In Hindi
  • CashKaro App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?
  • Top 10 Small Business Ideas 2022 (In Hindi)
  • Coupondunia App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Categories

  • Biography
  • Books
  • Business
  • Financial Education
  • Learning
  • Loan
  • Make Money
  • SEO
© 2023 Learn Phir Earn | Powered by Superbs Personal Blog theme