Mobile से Personal Loan कैसे लें? दोस्तों हम में से किसी को भी पैसो की ज़रूरत कब पड़ जाये पता नहीं चलता, हम में से किसी को भी पैसो की ज़रूरत पड़ सकती है, कभी भी अचानक से कोई मुसीबत आ जाती है.
और जब ये मुसीबत आती है तो उस वक़्त आपको पैसो की ज़रूरत पड़ती है और ज़्यादातर लोगो के पास हर वक़्त emergency के लिए पैसे नहीं होते हैं, तो ऐसे में आपको loan लेकर काम चलाना पड़ता है.
अभी recently ही lockdown में काफी सारे लोगो के काम-धंधे बंद हो गए है जिसकी वजह से उन्हें पैसो के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है तो इसी का solution मैं आज आपके लिए लाया हूँ ताकि अगर आप कभी ऐसी emergency situation में फस जाये तो आपका काम आसानी से निकल सके.
आपको आज इस article में जानकारी मिलने वाली है कि mobile phone से personal loan कैसे ले सकते हैं? इसके लिए आपको किन-किन documents की ज़रूरत पड़ती है, loan लेने के लिए eligibility क्या है और loan लेने के लिए आपको किन-किन steps से गुजरना पड़ता है?
तो आइये बात करते है कि आप कैसे Mobile से Personal Loan ले सकते हैं?
Mobile से Personal Loan कैसे लिया जा सकता है?
दोस्तों जब से market में Non-Banking Financial Company (NBFC) आई है तब से loan लेना बहुत आसान हो गया है, अब आपको loan लेने के लिए banks में धक्के खाने की ज़रूरत नहीं है.
जैसे अभी present में NBFC companies में MoneyTap, Kreditbee, Dhani App, Paysense, IndiaLends Bajaj Finserv Ltd. और इसके अलावा और भी बहुत सी companies शामिल है जो आपको loan की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
आप जिस भी Non-Banking Financial Company (NBFC) से loan लेना चाहते है उन सबका आपको Google Play Store पर app मिल जायेगा, तो अगर आप mobile phone से personal loan लेना चाहते हैं.
तो आपको बस Google Play Store से उसकी application install करनी है और जो आगे मैं steps आपको बताने वाला हूँ उनको follow करना है.
Best Mobile Loan App
1. MoneyTap Application
Minimum and maximum loan amount :- 3000₹ से 5,00,000₹
Interest rate :- 1.08% – 2.03%
App rating :- 4.4
Repayment validity :- 3 – 36 months
2. PaySense
Minimum and maximum loan amount :- 5000₹ से 5,00,000₹
Interest rate :- 1.08% – 2.33%
App rating :- 4.1
3. Dhani application
Minimum and maximum loan amount :- 1000₹ से 15,00,000₹
Interest rate :- 1% – 3.17%
App rating :- 3.9
4. IndiaLends
Minimum and maximum loan amount :- 15,000₹ से 50,00,000₹
Interest rate :- 0.9% – 3%
App rating :- 3.8
5. KreditBee
Minimum and maximum loan amount :- 1000₹ से 1,00,000₹
Interest rate :- 2% – 3%
App rating :- 4.4
MoneyTap App क्या है?
ये एक credit line application है, जो आपको loan की facility provide करवाती है. इसमें आप बिलकुल आसानी से loan ले सकते हो और उतनी ही आसानी से उसका repayment भी कर सकते हो.
MoneyTap personal loan के लिए application register करना easy है और इसका इस्तेमाल आप अपने convenience के according कर सकते हो.

PaySense से Personal Loan कैसे लें?
PaySense एक instant bank loan application है, जिसके ज़रिये आप सिर्फ 24 घंटो के अंदर ही loan ले सकते हो. इसका जो process है वो बिलकुल paperless है.
इसमें आप minimum 5 हज़ार से लेकर maximum 50 लाख रूपए तक का loan 15.96% से 26% के interest rate पर ले सकते है. PaySense से loan लेने के लिए आपकी age कम से कम 21 साल और ज़्यादा इ ज़्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए.

Dhani App से Personal Loan कैसे लें?
इस application के ज़रिये आप अपनी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी ज़रूरतों के लिए loan ले सकते हैं. Dhani app आपको बहुत सी अलग-अलग तरह की loan सेवाएँ उपलब्ध करवाता है.
Dhani app के माध्यम से आप आसानी से अपनी ज़रूरत के हिसाब से 15 लाख रूपए तक loan ले सकते हैं, इससे loan लेने के लिए आपको कुछ ही आसन steps से गुजरना होता है.
उसके बाद 24 घंटो के अंदर ही आपका loan amount आपके bank account में transfer कर दी जाती है, इस app पर आपसे 13.99% की rate से annually interest लिया जाता है.
इससे loan लेने के लिए आपकी minimum age21 years होनी चाहिए और loan के repayment का period 3 से 36 महीने तक होता है. जहाँ तक बात इसके fees की है तो उसके लिए loan लेते वक़्त ही आपसे टोटल loan amount का 3% processing fees ले ली जाती है.

IndiaLends से Personal Loan कैसे लें?
इस application में 1 से 5 साल के time period के लिए 10.75% से शुरू होने वाली interest rate पर आपको 50 लाख रूपए तक का personal loan दिया जाता है.
ये app आपको आपकी personal loan लेने की eligibility को देखते हुए सबसे best NBFC company के ज़रिये आपको loan की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं.
साथ ही आपको ये बताना चाहूँगा कि IndiaLends का network 50 से भी ज़्यादा NBFC companies के साथ है तो आप इससे बिना इसी risk के loan ले सकते हैं.

Kreditbee से Personal Loan कैसे लें?
ये एक online digital loan देने वाली company है, जो आपको आपकी personal ज़रूरतों को पूरा करने के लिए loan देती है.
Kreditbee personal loan में आपको 1000 रूपए से 2 लाख रूपए तक का loan मिलता है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप अपने according loan का repayment करने के लिए दिए गए time period में से एक time period आप खुद चुन सकते हो.
इसके अंदर आपको 2 लाख रूपए तक का personal loan दिया जा सकता है, Personal Loan पर आपको 1.02% की rate से आपसे interest लिया जता है.
और आपको इसका जो loan amount है उसे कम से कम 2 महीने लेकर 15 महीने तक के अंदर-अंदर repay करना होता है. अगर आप Kredibee से loan लेना काह्हते है तो इस बात का ध्यान रखे कि आपकी उम्र 21 से 45 years के बीच हो.
Kreditbee पर जो आपको loan दिया जाता है उस पर आपसे total loan amount का 6% processing fees ली जाती है.

Mobile से Loan के लिए कैसे Apply करें?
Loan के लिए apply करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपनी इच्छानुसार कोई भी एक application choose करना है और फिर उसे Google Play Store से अपने mobile में install करना है.
Application install होने के बाद आपको अपने registered mobile number से login करना है, जैसे ही आप login कर लेंगे आपको वह पर application का home page show होगा जहाँ से आपको अलग-अलग loan की category देखने को मिल जाएगी.
फिर आप उसमे से जो भी loan लेना चाहते है उसे choose कर लीजिये, choose करने के बाद आपको वो application एक और नए page पर ले जाएगी जहाँ पर आपसे ज़रूरी information पूछी जाएगी और साथी ही आपसे जो भी ज़रूरी documents है वो upload करने के लिए कहा जायेगा.
आपको यहाँ ये बात ध्यान रखनी है कि ये सब documents submit करने से पहले आप loan की terms एंड condition को अच्छे से समझ ले और फिर उसके बाद ही आपको आगे बढ़ना है.
इसके बाद जब आप अपने ज़रूरी documents और information app को बता देंगे तो उसके बाद आपका जो भी form है वो review में चला जाता है, इसके बाद loan company का कोई भी agentआपसे contact करता है और आपसे आपके documents की verification ली जाती है.
अगर आपने जो भी documents और information दी है वो सही निकलती है तो आपका loan approve हो जाता है और जो भी loan amount है वो direct आपके bank account में transfer कर दिया जाता है.
Must Read :- Credit Card से पैसे कैसे कमाए : 7 आसान तरीके
Mobile से Personal Loan लेने के लिए Documents
Loan से related लगभग सारी जानकारी बताने के बाद आइये अब मैं आपको ये बता देता हूँ कि loan लेने के लिए आपको किन-किन documents की ज़रूरत पड़ सकती है.
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि mobile से loan लेने के लिए आपको बहुत कम documents और काग़ज़ी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है.
Actually mobile से loan पूरी तरह से paperless process होता है but फिर भी आपको कुछ documents के photo खीच कर company को भेजना होता है ताकि आपका loan के लिए verification किया जा सके.
Important documents for loan
- आधार कार्ड (Aadhar Card) / वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) / पासपोर्ट (Passport)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- बैंक अकाउंट (Bank Account) / Bank Account Statement जिसमे आपको Salary मिलती हो.
Conclusion
So, आज की इस post में हमने ये जाना कि mobile phone से loan कैसे ले सकते हैं और साथ ही आपको ये भी पता चल कि हमें mobile phone से loan लेने के लिए किन-किन documents की ज़रूरत होती है.
Mobile से loan हमें क्यों लेना चाहिए because ये एक बहुत ही easy process है और साथ ही इससे हमारा time भी काफी ज़्यादा बचता है.
अब मैं ये आशा करता हूँ कि आप जब भी mobile से loan लेने के लिए तरी करोगे तो तो मेरे बताये हुए तरीके आपकी help करेंगे और आप इसके ज़रिये बिना किसी परेशानी के loan के लिए apply कर पाओगे.
Note :- इस article में आपको जो भी information दी गयी है वो research based है, आप जब भी किसी भी mobile app से loan के लिए apply करो तो पहले उसकी सारी terms and conditions अच्छे से पढो और फिर आगे कोई भी step उठाओ.
अगर आपको ये post पसंद आई है तो आप मुझे comment करके ज़रूर बता सकते हो और अगर आपको इस post से related कोई भी doubt हो तो वो भी आप मुझसे comment section में पूछ सकते हो.
Loan lene ke baad agar hum nahi de paye to kya hota hai
Agar aapne secured loan liya hai to isme bank ke paas aapki jo bhi security aap rakhenge bank usko seiz kar sakti hai lekin agar aap ek personal loan liya hai aur aap uska repayment nahin kar pate hain to isse aapka cibil score down hoga aur fir aap in future kabhi loan nahi le payenge.